- मंगलवार देर रात्रि हुए आंधी तूफान से गिरे पेड़, एसडीआरएफ ने किया आवागमन सुचारु।
- तूफान के कारण आईटी पार्क द्रोण वाटिका में एक मकान के सामने पेड़ गिरा और कोटद्वार बुद्धा पार्क के पास एक पेड़ मार्ग पर गिरा
देहरादून 24 मई, कल मंगलवार 23 मई 2023 को देर रात्रि जनपद देहरादून के सहस्रधारा लेन नम्बर 2 आईटी पार्क द्रोण वाटिका में एक मकान के सामने पेड़ गिरने की सूचना पर पोस्ट सहस्रधारा से हेड कॉन्स्टेबल मनोज जोशी के हमराह एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर कटिंग उपकरणों की सहायता से पेड़ को किनारे किया गया।
वहीं दूसरी ओर थाना कोटद्वार, पौड़ी द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि कोटद्वार बुद्धा पार्क के पास तूफान के कारण एक पेड़ मार्ग पर गिर गया है जिससे यातायात बाधित हो गया है व दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई है। उक्त सूचना पर पोस्ट कोटद्वार से एसआई नीरज चौहान के हमराह एसडीआरएफ टीम द्वारा मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल मौके पर पहुँचकर उक्त पेड़ को मार्ग से हटाया व यातायात को सुचारू किया।