नई दिल्ली, बीसीसीआई ने बांग्लादेश ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम का भी चयन किया है। पहला मुकाबला 29 नवंबर से 2 दिसंबर तो दूसरा 6 से 9 दिसंबर को होगा।
बांग्लादेश ए के खिलाफ इंडिया ए टीम का चुनी गई है जिसके कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन होंगे। बताते चलें अभिमन्यु ईश्वरन उत्त्तराखंड के देहरादून से हैं और वह बंगाल रणजी टीम के भी कप्तान हैं।
पहले 4 दिवसीय मैच के लिए भारत-ए टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ
दूसरे 4 दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत शेठ, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, केएस भरत (विकेटकीपर)।
देहरादून में जन्मे हैं अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू स्तर पर पिछले कुछ सत्रों में ढेर सारे रनों के बलबूते पर भारत की टीम में भी जगह बनाई है, परन्तु इत्तेफाक से उन्हें खेलने मौका नहीं मिला है। हालांकि उनके रेड-बॉल आँकड़े एक सलामी बल्लेबाज के लिए बहुत प्रभावशाली हैं, वह घर पर खेल के व्हाइट-बॉल प्रारूप के साथ अधिक हैं जहां उनका औसत 50 है। ईश्वरन ढाका प्रीमियर लीग में खेलने वाले कुछ भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं।