26.2 C
Dehradun
Saturday, July 27, 2024

खुलासा: सम्पत्ति तथा पैसो के लिये शख्स की हत्या, 12 घण्टे के अन्दर अभियुक्त दबोचे

देहरादून 24 नवम्बर, सांय करीबन 6 बजे थाना सहसपुर में बीती 23 नवम्बर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बालूवाला में एक मकान में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है जिस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष सहसपुर ने मौके पर पंहुचकर घटना का निरीक्षण किया तथा मौके पर एसओजी एवं फौरेंसिक टीम को बुलाया गया। घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर घटनास्थल का उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। घटना के सम्बन्ध में मृतक गुमान सिंह की बहिन पुष्पा देवी ने किसी अज्ञांत व्यक्ति द्वारा अपने भाई की हत्या करने के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र थाना सहसपुर पर दिया जिस पर तत्काल सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग के सफल अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के आदेशो के क्रम में एसपी ग्रामीण व एसपी अपराध के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्ववेक्षण में घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा टीमें गठित की गयी जिनको अलग अलग कार्य वितरण कर क्षेत्र में रवाना किया गया।
जिसके क्रम में दिनांक 24 नवम्बर को गठित टीमों द्वारा सफल पतारसी सर्विलॉस तथा मार्गो पर लगे लगभग 45 कैमरों का फुटेज चैक किया गया, जिसमें घटना में संलिप्त अभियुक्त रणजीत सिंह नेगी निवासी गजा टिहरी गढवाल को घटना में प्रयुक्त दो सिम कार्ड, दो मोबाईल, एक मोटर साईकिल के साथ थाना सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

पूछताछ में मृतक की पत्नी आशा द्वारा बताया गया कि मेरा अपने पति मृतक गुमान सिंह से वर्ष 2013 में तलाक हो गया था तथा बच्चे मेरे पति के पास ही थे लेकिन मेरा पति मेरे बच्चों व मेरा ख्याल नही रखता था तथा लगातार सम्पत्ति को बेचकर अपने ऐसो आराम पर खर्च कर रखा था। हाल ही में मेरे पति द्वारा बालूवाला में अपना मकान भी विक्रय किया गया है जिसकी कुछ धनराशि मेरे पति ने प्राप्त कर ली थी जिसको मेरे पति ने अपनी मौज मस्ती में खर्च की जा रही थी मुझे तथा मेरे बच्चों को मांगने पर भी कुछ नही दिया जा रहा था व मेरे व मेरे बच्चों के साथ मारपीट करता था। मैं अपना जीवन यापन सेलाकुंई में काम करके चला रही हॅूं। इसी दौरान मेरी मुलाकात रणजीत सिंह नेगी से हो गयी थी जिससे मेरे काफी नजदीकी सम्बन्ध हो गये थे जिससे मैने अपने पति के बारे में चर्चा की और मैने अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनायी। 22 नवम्बर को हम दोनो द्वारा मृतक गुमान सिंह को रास्ते से हटाने की योजना बनायी जिसमें मेरे द्वारा अपने पति को बालूवाला स्थित घर पर बुलाया गया जहां पर मेरे द्वारा अपने पति को खाने में नींद की गोली दी गयी, जब वह सो गया तो हमने एक रस्सी से उसका गला घोटकर हत्या कर दी थी तथा हम मृतक का मोबाईल फोन लेकर घटनास्थल से चले गये थे।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर लगाये गये व घटनास्थल के आस पास एवं आने जाने वाले मार्गो पर लगभग 45 सीसी टीवी कैमरे चैक किये गये। पुलिस ने आस पास के व संदिग्ध लोगो से पूछताछ की तथा मृतक के चाल-चलन के बारे जानकारी ली। पूर्व की घटनाओं में लिप्त अभियुक्तों से पूछताछ की।

पुलिस द्वारा बरामद माल घटना में प्रयुक्त स्पलेण्डर मोटर साईकिल नम्बर UK07BZ 5012, मृतक का ओप्पो मोबाईल फोन, घटना में इस्तेमाल किये गए दो मोबाईल फोन और मृतक की हत्या में इस्तेमाल रस्सी।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त रणजीत सिंह नेगी पुत्र बचन सिंह निवासी गजा] जनपद टिहरी गढवाल हाल पता सेलाकुंई देहरादून और आशा यादव पूर्व पत्नी स्व गुमान सिंह निवासी सेलाकुंई देहरादून।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शंकर सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक विकासनगर, गिरीश नेगी थानाध्यक्ष सहसपुर, रविन्द्र नेगी वरिष्ठ उप निरीक्षक सहसपुर, दीपक मैठाणी वरिष्ठ उप निरीक्षक विकासनगर, दीपक धारीवाल प्रभारी एसओजी ग्रामीण देहरादून, ओमवीर सिंह चौकी प्रभारी सभावाला, भरत सिंह रावत चौकी प्रभारी धर्मावाला, उप निरीक्षक ओमवीर सिंह थाना सहसपुर, उप निरीक्षक निखिलेष बिष्ट , उप निरीक्षक राकेश पुण्डीर, कॉन्स्टेबल अमरेन्द्र, कॉन्स्टेबल मुकेश पुरी, कॉन्स्टेबल रिंकेश, कॉन्स्टेबल प्रदीप, कॉन्स्टेबल सन्दीप, कॉन्स्टेबल नवीन, कॉन्स्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह, कॉन्स्टेबल बृजपाल थाना सेलाकुंई, कॉन्स्टेबल नवनीत सिंह नेगी एसओजी ग्रामीण, कॉन्स्टेबल  मनोज कुमार, एसओजी और सोनी कुमार आदि।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!