देहरादून 23 नवंबर, थाना पटेलनगर पर शिकायतकर्ता कुमुदनी देवरानी पत्नी कैलाश चन्द्र निवासी पैसिफिक स्कूल पित्थुवाला खुर्द चन्द्रबनी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ने बीती 22 नवंबर को सूचना दी कि 5-6 दिन पहले सांय के समय मै अभिनंदन गार्डन चन्द्रबनी रोड पर घूम रही थी तभी एक स्कूटी सवार लडके ने अचानक पीछे से आकर झपटा मारकर मेरे गले की चैन लूटकर भाग गया । जिस पर थाना पटेलनगर पर मुकदमा अज्ञात दर्ज कराया गया । जिसकी विवेचना एसआई महावीर सिह द्वारा सम्पादित की जा रही है।
चैन लूट मामले की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी देहरादून दलीप सिह कुँवर द्वारा घटना के अनावरण हेतु निर्देश पारित करते हुये पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर सर्वेस पंवार को निर्देशित किया गया । जिस पर उपरोक्त दोनो अधिकारिंयों के मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा पीड़ित महिला से गहनता से पूछताछ कर अभियुक्तों के हुलिये व वाहन की जानकारी ली गई व घटनास्थल पर आने जाने वाले मार्गो की जानकारी की गई, उन मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 36 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया , तो एक संदिग्ध स्कूटी एवं उसमें बैठा एक व्यक्ति का पीडिता द्वारा बताए गये हुलिया से मिलान हुआ , एवं स्कूटी का रंग भी बताये अनुसार ही था । फुटेजो के आधार पर सुरागरसी / पतारसी कर मुखबिर तन्त्र मजबूत करते हुए अभियुक्त की तलाश / गिरफ्तारी हेतु तलाश करते हुए आज दिनांक 23 नवंबर को चंद्रबदनी श्मशान घाट के पास से अभियुक्त जितेंद्र कुमार पुत्र राजपाल सिह निवासी ग्राम कमालपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष को बताकर कारण गिरफ्तारी मुकदमा उपरोक्त धारा 392 /411 आईपीसी मे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 लूट की चैन मय पैंडल व घटना मे प्रयुक्त स्कूटी बिना नम्बर रंग नीला व घटना के समय पहनी हुई जैकेट बरामद की गई । नाववक्त होने के कारण अभियुक्त को कल प्रातः अकब से माननीय न्यायालय मे पेश किया जाएगा।
पूछताछ पर आरोपी जितेंद्र कुमार द्वारा बताया कि वह पेंटर और पलंबर का कार्य करता है उस पर अत्यधिक कर्ज हो गया था जिस कारण उसने यूट्यूब में लूट की घटना की वीडियो देख कर उसने लूट की घटना को अंजाम दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त-जितेंद्र कुमार पुत्र राजपाल सिह निवासी ग्राम कमालपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष ।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद सामान लूट की एक सोने की चैन मय पैण्डल, घटना मे इस्तेमाल बिना नम्बर की नीले रंग की स्कूटी और घटना के दिन पहनी जैकेट
पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जूटा रही है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई संजीत कुमार चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून, एसआई महावीर सिह कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3. कानि0 सुनीत कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4. कानि0 आबिद अली कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5-कानि0 मनोज कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
6- कानि0 सूरज राणा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
7-कानि0 सन्दीप कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।