25.2 C
Dehradun
Saturday, November 9, 2024

भारत ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हराया

नई दिल्ली/डोमिनिका 15 जुलाई, भारत ने डोमिनिका में वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रन व दूसरी पारी को 130 रनों पर समेटने के साथ पहले टेस्ट को एक पारी और 141 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत ने अपनी पहली पारी को 421 के स्कोर पर घोषित की थी। भारत की तरफ से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए और पहली पारी में भी अश्विन के 5 विकेट लिए थे। अश्विन ने मैच में कुल 12 विकेट लिए और इसी के साथ अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 700 विकेट भी पूरे कर लिए हैं, ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। इस मामले में उन्होंने हरभजन सिंह और अनिल कुंबले के 700 क्लब में एंट्री ली है इस टेस्ट में 12 विकेट लेने के साथ ही अश्विन के 709 हो गए हैं।

वेस्टइंडीज की टीम टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई, मेजबान टीम की तरफ से सर्वाधिक 47 रनों की पारी अलिक अथनाजे ने खेली और  20 रन कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने बनाये थे।भारत की तरफ से गेंदबाजी में अश्विन ने अपनी फिरकी से 5 विकेट हासिल किए, रवींद्र जडेजा ने 3 जबकि मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला था।

इसके जवाब में भारतीय टीम ने डोमिनिका टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी को 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इसके बाद भारत के पास पहली पारी के आधार पर 271 रनों बढ़त ले ली थी। भारत की ओर से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार 171, कप्तान रोहित शर्मा ने 103 और विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली।

दूसरी पारी में भी मेजबान वेस्टइंडीज टीम की तरफ से सर्वाधिक 28 रनों की पारी अलिक अथनाजे ने ही खेली, इसके अलावा टीम की तरफ से दूसरा सर्वाधिक स्कोर नाबाद 20 रन था जो जेसन होल्डर ने बनाया।

भारत के लिए सबसे अधिक इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले का पहला स्थान है। कुंबले ने भारत के लिए कुल 956 विकेट हासिल किए उसके बाद पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह दूसरे स्थान पर तीनों फॉर्मेट में कुल 711 विकेट लिए हैं। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!