27.3 C
Dehradun
Thursday, April 18, 2024

फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करने के मामले में हाईकोर्ट का वकील गिरफ्तार

  • धोखाधडी करने के मामले में हाईकोर्ट का एडवोकेट दबोचा
  • पीड़ित की जमीन को वफ्फ बोर्ड में जाने से बचाने के लिए, लिए थे ₹3 लाख
  • फर्जी दस्तावेज तैयार धोखाधड़ी संबंधी मुकदमा किया था दर्ज
  • वफ्फ बोर्ड के सीईओ के निर्देश पर हुआ था मुकदमा दर्ज

हरिद्वार 6 मार्च, कोतवाली ज्वालापुर पर जमालपुर कलां थाना कनखल निवासी जमशीद पुत्र जमीर हसन द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी की अभियुक्त नवाब अब्बासी पुत्र इंतज़ार अब्बासी निवासी ईदगाह रोड पाँवधोई कोतवाली जनपद हरिद्वार द्वारा धोखाधड़ी कर वादी की ज़मीन को वक्फ़ बोर्ड में जाने से बचाने के लिए फ़र्ज़ी दस्तावेज़ तैयार कर ₹ 3 लाख हड़प लिए हैं। जिसके संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में मुक़दमा अपराध संख्या 11/2023 धारा 420,468,471 आईपीसी दर्ज किया और अभियुक्त को गिरफ़्तार कर गया।

जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को 5 मार्च को अभियुक्त नवाब अब्बासी पुत्र इन्तज़ार अब्बासी निवासी ईदगाह रोड मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को थाना क्षेत्र से दबोचने में सफलता हासिल हुई।मुकदमा उपरोक्त में धारा 471, 204 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को पूर्व में भी धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त नवाब अब्बासी पुत्र इन्तज़ार अब्बासी निवासी ईदगाह रोड मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार।

वक़्फ़ बोर्ड की सम्पत्ति की ख़रीद फ़रोख़्त या उसके नाम पर धोखाधड़ी करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा- मुख़्तार मोहसिन (आईपीएस),आईजी/सीईओ वक्फ बोर्ड।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसआई शमशेर अली, एसआई इंद्रजीत राणा, कांस्टेबल सतवीर और कांस्टेबल रवि।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!