देहारादून, पवेलियन ग्राउण्ड में कल प्रस्तावित किसान रैली और क्रिसमस को देखते हुए पुलिस ने रुट एवं पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया है।
रिस्पना से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसें रिस्पना-धर्मपुर चैक-अग्रवाल बैकरी-आराघर टी-जक्शन-आराघर-क्रास रोड-बुद्धा चैक पर सवारियां ड्रॉप कर रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्क होंगी। थानों रोड़ से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसें 6 नं0 पुलिया-फव्वारा चैक-अग्रवाल बैकरी-आराघर टी-जक्शन-आराघर-ईसी रोड़-सर्वे चैक पर ड्रॉप कर मंगला देवी ग्राउण्ड में पार्क होंगी।
चकराता रोड़ की ओर से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसें बल्लुपुर चैक-किशननगर चैक-घण्टाघर-दर्शनलाल चैक पर सवारियां ड्राप कर रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्क होंगी। आशारोड़ी से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसें आईएसबीटी- लालपुल-सहारनपुर चैक-प्रिन्स चैक-तहसील चैक- दर्शनलाल चैक पर सवारियां ड्राप कर रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्क होंगी।
इसके अलावा राजपुर रोड़ से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसें राजपुर रोड़-बेनी बाजार-सर्वे चैक पर सवारियां ड्राप कर मंगला देवी ग्राउण्ड में पार्क होंगी।
किसान रैली में आने वाले व्यक्तियों के वाहन डूंगा हाऊस, रेन्जर्स ग्राउण्ड, फोरेस्ट ग्राउण्ड, नगर निगम पार्किंग, एसएसपी कार्यालय पार्किंग, जीटीएम पार्किग और मंगलादेवी पार्किग में पार्क होंगी।
विक्रमों के रुट भी डायवर्ट रहेंगे। 2 नम्बर रूट(रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सर्वे चैक से वापस भेजे जाएंगे। 03 नम्बर रूट(धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम तहसील चैक से दून चैक से एमकेपी चैक की ओर से भेजे जायेंगे। 05/08 नम्बर रूट(आईएसबीटी रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें। प्रेमनगर रूट के समस्त विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे।
सिटी बसों का रुट भी डायवर्ट किया गया है। आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शनलाल चैक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी। जबकि, रायपुर रोड से प्रेमनगर जाने वाली सिटी बस सर्वे चैक से क्रास रोड़ से बुद्धा चैक से दर्शन लाल चैक से घण्टाघर होते हुए प्रेमनगर की ओर भेजी जायेंगी ।