- विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने गुरूवार 16 मार्च से शुरू हो रही 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं।
देहरादून 15 मार्च2023, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं कल गुरूवार 16 मार्च से शुरू हो रही हैं। जो परीक्षाएं 6 अप्रैल तक चलेंगी। उत्तराखण्ड बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में भाग ले रहे विद्यार्थियों को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने शुभकामनाएं दी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं में भाग ले रहे सभी विद्यार्थियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। इसके साथ ही मेरा समस्त अभिभावकों से अनुरोध है कि परीक्षा के दौरान बच्चों के ऊपर अतिरिक्त दबाव न डालकर, उन्हें सकारात्मक परिवेश दें, ताकि वे बिना किसी तनाव के परीक्षा दे सकें।