25.9 C
Dehradun
Sunday, May 19, 2024

फर्जी तरीके से आईफोन खरीदने व स्कूटी चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  लोकेश्वर सिंह के कड़े निर्देशों के क्रम में धोखाधड़ी करने वालों पर पौड़ी पुलिस लगातार कर रही सख्त कार्यवाही।

दिनांक 22.04.2024 को वादी  मोहित बिष्ट पुत्र श्री ठाकुर सिह बिष्ट, निवासी-बाईजो डिजिटल प्रा0लि0 अपर बाजार श्रीनगर द्वारा कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि नितिन मोहबिया ने वादी की दुकान पर आकर एक आई फोन खरीदा जिसकी कीमत ₹ 67,800/- थी, जिसके द्वारा फर्जी तरीके से फोन के माध्यम से बिल का भुगतान कर वादी के साथ धोखाधडी की गयी। साथ ही दिनांक 23.04.2024 को वादी श्री आकाश सिह पुत्र श्री तेजपाल सिह, निवासी-ग्राम क्वीली, पोस्ट-घंडियालधार, थाना कीर्तिनगर जनपद टिहरी गढवाल द्वारा कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि नितिन मोहबिया द्वारा वादी के होटल अल्पाईन से स्कूटी संख्या UK12G-5136 को अपने निजी काम से मांगकर ले गया जो अभी तक उसके द्वारा वापस नही की गयी। उक्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर क्रमशः मु0अ0सं0-31/2024, धारा-420 भा.द.वि बनाम नितिन मोहबिया व मु0अ0सं0-32/2024,धारा- 406 भा.द.वि बनाम नितिन मोहबिया पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी  लोकेश्वर सिंह द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

निर्गत निर्देशों को क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त नितिन मोहबिया को श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत सिरोहबगड़ से पीछे मन्दिर के पास से दौराने चैकिंग दिनाँक 23.04.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

पूछताछ का विवरण
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह ग्लोबल इंजिनियरिग कालेज पाटन जबल पुर मध्यप्रदेश मे बीए प्रथम वर्ष का छात्र है और दिनांक 15.04.2024 को अपने घर से ट्रेन से घूमने के लिये देहरादून आया था उसके बाद दिनांक 18.04.2024 को वह देहरादून से श्रीनगर आया तथा श्रीनगर में बस अड्डे के पास होटल अल्पाईन में कमरा लेकर रहने लगा। दिनाक 22.04.2024 को दोपहर लगभग समय 12:00 बजे होटल मैंनेजर से बाजार घूमने की बात कहकर स्कूटी मांगकर ले गया तत्पश्चात एक मोबाईल की दुकान बाईजो डिजिटल प्रा0लि0 श्रीनगर से एक मोबाइल iPhone15 खरीदा जिसकी कीमत ₹ 67800/- थी, जिसके द्वारा दुकानदार को मोबाईल फोन के माध्यम से फर्जी तरीके से भुगतान करना दिखाया। उसके बाद वह वापस होटल गया और अपना बैग लेकर नीचे आया उसने होटल मैनेजर से कहा कि वह स्कूटी लेकर अपने दोस्त को लेने जाना रहा है और तुरन्त वापस होटल आ जाऊंगा। उक्त व्यक्ति होटल वापस ना जाकर स्कूटी व मोबाइल लेकर चमोली चला गया।

नाम पता अभियुक्तः-
नितिन मोहबिया (उम्र-20 वर्ष) पुत्र काशीराम महोबिया, निवासी-पाटन-रोड़, ग्राम-डीया सुख्खा, जिला-जबलपुर, मध्य प्रदेश।

बरामदगी का विवरणः-
मु0अ0सं0- 31/2024, धारा-420/411 भा0द0सं0 से सम्बन्धित एक मोबाईल iPhone15 कीमत ₹ 67800/-
मु0अ0सं0 32/2024, धारा-406/411 भा0द0सं0 से सम्बन्धित स्कूटी UK 12G 5136 (एक्टिवा) कीमत लगभग ₹95000/-

पुलिस टीमः-
1. कोतवाली कार्यवाहक प्रभारी श्री सुनील रावत
2. उपनिरीक्षक श्री लक्ष्मण सिह कुंवर
3. उपनिरीक्षक श्री विनोद कुमार
4. मुख्य आरक्षी 117 ना0पु0 श्री संजय कंडारी
5. आरक्षी 397 ना0पु0 श्री दीपक कुमार
6. आरक्षी 15 ना0पु0 श्री हरदयाल सिह
7. आरक्षी 377 ना0पु0 श्री मुकेश आर्य

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!