21.2 C
Dehradun
Saturday, April 20, 2024

बीएसएनएल के 242 कर्मचारिओं को नियमित कराने की मांग को लेकर उपवास पर बैठे सुरेन्द्र कुमार

 

  • केन्द्रीय इंडट्रीयल ट्रीबयूनल के आदेश पर जिसमें बीएसएनएल के 242 कर्मचारियों को नियमित करने के लिये कहा गया था के अनुपालन को लेकर उपवास पर बैठे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र कुमार व् विभिन्न ट्रेड़ यूनियन से जुड़े नेता
  • पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने खुलवाया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र कुमार का उपवास

देहरादून, 30 नवम्बर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार आज अपने कचहरी रोड़ स्थित कार्यालय में उपवास केन्द्रीय इंडट्रीयल ट्रीबयूनल के आदेश जिसमें बीएसएनएल के 242 कर्मचारियों को नियमित करने के लिये कहा गया था के अनुपालन कराने के समर्थन में उपवास पर बैठे थे। विभिन्न ट्रेड़ यूनियन से जुड़े नेता भी उनको समर्थन देने के लिये उनके साथ उपवास पर बैठे। इस अवसर पर समर्थन करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बीएसएनएल प्रबन्धन को अपने 242 कर्मचारियों को उपरोक्त आदेश का पालन करते हुए नियमित कर देना चाहिए। उन्होने कांग्रेस नेता सुरेन्द्र कुमार को भी कर्मचारियों के संघर्ष करने के लिये बधाई देते हुए वहां उपस्थित ट्रेड़ यूनियन से जुड़े नेताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्किंग क्लास के विभिन्न समस्याओं के लिये हमेशा साझा संघर्ष के लिये तैयार रहना चाहिए व केंद्र सर्कार को नसीहत देते हुए कहा कि वर्तमान में सरकारों के लिये संविधान व ससंद के द्वारा बनायें गये कानून के तहत काम करने वाली संस्थाओं का भी सम्मान न करना संविधान व ससदं का अपमान है।


सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्होने 26 सितम्बर 2019 को केन्द्रीय इंड़स्ट्रीयल ट्रीबूनल के आदेश प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, केन्द्रीय संचार मंत्री एंव प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी भेजकर बीएसएनएल के 242 कर्मचारियों को नियमित कराने के सम्बन्ध में पत्र भेजकर मांग की है। उन्होने कहा कि लगभग 30 वर्ष की सेवा कर चुके कर्मचारियों की रोजी रोटी पर संकट आ गया है। और कहा कि चीफ जनरल मैनेजर उत्तराखण्ड़ सर्किल इस सम्बन्ध में ट्रीबयूनल के आदेश का अनुपालन नही कर रहे है, उन्होने अपने पत्र में कहा कि ट्रीबूनल ने सुनवाई कर बीएसएनएल कैजूवल वर्कर एण्ड़ कान्ट्रेक्ट वर्कर यूनियन व बीएसएनएल प्रबन्धन के पक्षों को सुन व रिकार्ड़ कर सर्वोच्च न्यायालय, विभिन्न उच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेश में बीएसएनएल प्रबन्धन के विरुद्ध आईड़ी एक्ट के आधार पर अनफेयर लेबर प्रैक्टीस माना व 242 कर्मचारियों को नियमित करने के आदेश दिये है वर्तमान में किसी भी न्याय के हित में है कि उपरोक्त कर्मचारियों को आईड़ी एक्ट के धारा 17 के आधार पर नियमित कर दिया जाये। उन्होने कहा कि डबल इंजन की सरकार बीएसएनएल कर्मचारियों सहित अन्य केन्द्रीय व राज्य सरकार के कर्मचारियों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। उपवास में सीपीआई के सचिव कामरेड़ समर भण्ड़ारी, कामरेड़ जगदीश कुकरेती, एटक के महासचिव अशोक शर्मा, हाजी मंजूर अहमद बेग, बैंक यूनियन से एस एस रजवार, ड़ा0 जितेन्द्र भारती, एस पी एस चौहान, जयकृत कण्ड़वाल, सरदार पी एस सिंद्धु, कुलदीप प्रसाद डोबरियाल, चॉद थापा, आर एस दानू आदि उपस्थित थे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!