देहरादून 21 जनवरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जनपद मे नशे की बढती प्रवृत्ति पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे जन जागरूकता व तस्करों की गिरफ्तारी के अभियान के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिये गए आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर महोदय द्वारा थाना प्रेमनगर में गठित पुलिस टीम द्वारा 20 जनवरी की सांय में 1 व्यक्ति को शक्ति विहार सुद्धौवाला के पास से दौराने चैकिंग पकडा,जिसकी तलाशी में उसके कब्जे से गांजा बरामद हुआ।पकडे व्यक्ति द्वारा बताया कि वह इंफाल मणिपुर का निवासी है और डाॅलफिन काॅलेज में एग्रीकल्चर कोर्स का अंतिम वर्ष का छात्र है। बरामद गांजा को वह इंफाल से ही देहरादून लाया था,जिसमें से काफी मात्रा को वह नशे के आदी लोगों को बेच चुका है।अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त आकाश उम्र 22 वर्ष पुत्र कुंजरास निवासी होबम मणक थाना सिंगजमई इंफाल मणिपुर हाल शक्ति विहार सुद्धौवाला थाना प्रेमनगर देहरादून।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल 540 ग्राम गांजा
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसएसआई प्रवीण पुंडीर, एसआई संदीप पंवार, एसआई जगमोहन सिंह और कांस्टेबल नितिन।