25.2 C
Dehradun
Friday, March 29, 2024

पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उत्तराखंड स्थापना दिवस-09 (Uttarakhand Foundation Day 09 November) नवंबर के अवसर पर उतराखंडवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। कहा कह यह राज्य यह प्रकृति और आध्यात्मिकता से जुड़ा राज्य है। उत्तराखंड की जमकर तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में राज्य का सहयोग बहुत ही ज्यादा सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए उत्तराखंड के लोग हर क्षेत्र में सराहयनीय योगदान कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले सालों में उत्तराखंड में तेजी से विकास होगा। आने वाले वर्षों में उत्तराखंड ऐसे ही प्रगति करता रहे ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को  राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद स्थल कचहरी में उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला।

शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना है, जिससे कि राज्य आन्दोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप प्रदेश का समग्र विकास किया जा सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!