14.9 C
Dehradun
Saturday, April 1, 2023

प्रदेशभर के 5464 स्कूलों में पीएम मोदी की मास्टर क्लास का सजीव प्रसारण किया जायेगा

  • ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम की तैयारी पूरी: डॉ धन सिंह रावत
  • सूबे के 5464 स्कूलों में होगा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण
  • 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं करेंगी प्रतिभाग
  • कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार को आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

देहरादून, 26 जनवरी, सूबे में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम की सभी तैयारियां विभाग द्वारा पूरी कर ली है। प्रदेशभर के 5464 स्कूलों में पीएम मोदी की मास्टर क्लास का सजीव प्रसारण किया जायेगा, इसके लिये बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्रों का तनाव कम करने और उनको मोटिवेट करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के 10 लाख से अधिक स्टूडेंट्स भाग लेंगे। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये विगत 20 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई है, पेंटिंग प्रतियोगिता प्रदेशभर के लाखों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि विभाग द्वारा ‘परीक्षा पर कार्यक्रम’ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से ‘परीक्षा पे चर्चा’ के आगामी संस्‍करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। जिसका प्रदेशभर के 5464 शासकीय, अशासकीय एवं निजी स्कूलों में सजीव प्रसारण किया जाएगा। जहां पर 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। डॉ रावत ने बताया कि इस देशव्यापी कार्यक्रम में सांसद, क्षेत्रीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, ब्लॉक प्रमुख, नगर निकायों के अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि विभिन्न स्कूलों में जाकर प्रतिभाग करेंगे, इसके अलावा क्षेत्र के अतिविशिष्ट पुरस्कार प्राप्त लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

विभागीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये 20 जनवरी से 24 जनवरी तक सूबे के 95 विकासखंडों एवं 8 नगर निगमों में स्थित स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें लाखों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिये अलग-अलग थीम निर्धारित की गई थी। प्रदेशभर के विभिन्न स्कूलों में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में सांसद, क्षेत्रीय विधायक, जिलापंचायत अध्यक्ष,मेयर, ब्लॉक प्रमुख एवं नगर निकायों के अध्यक्षों ने प्रतिभाग कर विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ रावत ने पौड़ी एवं अल्मोडा जनपद के विभिन्न स्कूलों में जाकर पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

Related Articles

पर्यटक सर्किटों के माध्यम से पूरे प्रदेश को जोड़ने पर दिया जाए ध्यान

राज्य के समग्र विकास के लिए विभागों को दिये लक्ष्यों की प्राप्ति की होगी समीक्षा। मुख्यमंत्री ने विभागाध्यक्षों को दिये 2025 तक के...

पेपर लीक मामले में एसआईटी ने फ़रार ईनामी संजय धारीवाल को नारसन से दबोचा

सीएम धामी के निर्देश “कोई भी नकल माफिया बचे नहीं” को पूरा करती हरिद्वार एसआईटी  • एसएसपी अजय सिंह के सटीक दिशा निर्देशन में...

प्रदेश सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है

देहरादून 31 मार्च, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। यही...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

पर्यटक सर्किटों के माध्यम से पूरे प्रदेश को जोड़ने पर दिया जाए ध्यान

राज्य के समग्र विकास के लिए विभागों को दिये लक्ष्यों की प्राप्ति की होगी समीक्षा। मुख्यमंत्री ने विभागाध्यक्षों को दिये 2025 तक के...

पेपर लीक मामले में एसआईटी ने फ़रार ईनामी संजय धारीवाल को नारसन से दबोचा

सीएम धामी के निर्देश “कोई भी नकल माफिया बचे नहीं” को पूरा करती हरिद्वार एसआईटी  • एसएसपी अजय सिंह के सटीक दिशा निर्देशन में...

प्रदेश सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है

देहरादून 31 मार्च, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। यही...

सभी 95 ब्लॉकों में होगी संयुक्त सहकारी खेती, खुलेंगे जन सुविधा केन्द्र एवं जन औषधि केन्द्र

प्रत्येक ब्लाॅक में होगी संयुक्त सहकारी खेती: डाॅ धन सिंह रावत 95 विकासखण्डों में खुलेंगे जन सुविधा केन्द्र एवं जन औषधि केन्द्र देहरादून 31...

दून में एंबुलेंस में शराब तस्करी के मामले में महिला सहित कुल 4 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस का बड़ा खुलासा, एंबुलेंस में महिला को मरीज बनाकर कर रहे थे शराब तस्करी पुलिस ने रानीपोखरी में चेकिंग के दौरान...
- Advertisement -
error: Content is protected !!