देहरादून 18 जनवरी, सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने प्रदेश के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में समस्त रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए हैं। सचिव शिक्षा की ओर से जारी आदेश में विभिन्न अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कोविड-19 एवं विभिन्न याचिकाओं में न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन तथा वर्तमान में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए जारी विज्ञप्तियों एवं समस्त रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के आदेश जारी किए हैं।