देहरादून, आज सोमवार 11 मार्च को मयूर ऑटो के प्रांगण 93 राजपुर रोड देहरादून मे बजाज ऑटो द्वारा निर्मित पल्सर NS200 , NS160 एवं NS125 लॉन्च की, बजाज पल्सर के ये तीन मॉडल जो बजाज ऑटो ने फरवरी 2024 में पुरे भारत में लॉन्च की थी। 2024 मॉडल में एकीकृत डीआरएल के साथ एक नया एलईडी हेडलाइट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डैश है। नए क्लस्टर में आधुनिक सुविधाओं से लैस पल्सर के इन तीनों मॉडल्स में गियर पोजीशन इंडिकेटर, मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट, तात्कालिक ईंधन अर्थव्यवस्था, खाली होने की दूरी, औसत ईंधन अर्थव्यवस्था और समय जैसी जानकारी दी गई है। अन्य विशेषताओं में एक नकारात्मक रोशनी वाला एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉल और एसएमएस अलर्ट, फोन बैटरी और सिग्नल स्तर, खाली होने की दूरी, वास्तविक समय और औसत माइलेज और बारी-बारी नेविगेशन भी शामिल हैं।
मयूर ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संदीप अग्रवाल द्वारा कहा गया है की यह तीनो ही मोटरसाइकिल आधुनिक तकनीक से लैस है पहले से ही युवाओ मै इनके पुराने मॉडल अति लोकप्रिय होने और नयी तकनीक के साथ लोगो की इसमे रूचि बढ़ेगी एवं युवाओ मै नया जोश भर देगी |