हरिद्वार 12 जनवरी हरिद्वार जेल में बंद कैदियों की निगरानी में घोर लापरवाही बरतने के सम्बन्ध में डीजीपी अशोक कुमार के आदेश के पर डीआईजी गढ़वाल रेंज अनु गर्ग द्वारा एसओजी/सीआईयू प्रभारी हरिद्वार का ट्रांसफर जनपद रुद्रप्रयाग किया गया।
पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश मे यह भी कहा गया है कि स्थानीय पुलिस व अन्य पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारी निर्धारित करने के अलावा घटना मे मिली भगत के सम्बन्ध में इन्वेस्टिगेशन एसपी क्राईम हरिद्वार से कराने के निर्देश एसएसपी हरिद्वार को दिये गये हैं।
जिला कारागार हरिद्वार एवं उप कारागार रूड़की में निरूद्ध बन्दियों/अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखे जाने के साथ ही निरन्तर निगरानी की कार्यवाही के लिए एएसपी सिटी, रूरल, सीओ के साथ साथ स्थानीय पुलिस एवं एसओजी/सीआईयू प्रभारी /टीम के माध्यम से करायी जाए।
जेल में बंद कैदियों की गतिविधियो पर विशेष नजर रखे जाने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत इस प्रकार की घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार कर प्रत्येक बन्दी/अपराधी की पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस एस्कोर्ट में नियुक्त पुलिस बल के साथ ही स्थानीय पुलिस द्वारा भी विशेष सतर्कता बरतने के साथ कारागार में निरूद्ध बन्दियों/अपराधियों से मिलने वाले पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदार एवं गैंग के सदस्यों के सम्बन्ध में लोकल पुलिस नियमित रूप से उनका विवरण प्राप्त कर उनकी भी निगरानी करने हेतु एसएसपी जनपद हरिद्वार को निर्देशित दिए गये हैं।