18.3 C
Dehradun
Saturday, April 20, 2024

दून में देह व्यापार का धंधा चलाने वाला होटल संचालक गिरफ्तार, पीड़िता को किया रेस्क्यू 

  • अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाने वाले होटल संचालक गिरफ्तार व एक पीड़ित महिला को किया रेस्क्यू 
  • चेकिंग के दौरान दो होटल अवैध गतिविधियां और अनियमितता मिलने पर होटल सीज

 देहरादून, डीआईजी/एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा जिले में अनैतिक व्यापार से संबंधित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को निर्देश दिया गया है।
निर्देशों के अनुपालन में एसपी क्राइम व एसपी सिटी के पर्यवेक्षण एवं सीओ ऑपरेशन की देख रेख में एएचटीयू देहरादून की टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में मुखबिर तन्त्रो के माध्यम से ख़ुफ़िया जाँच पड़ताल की जा रही थी। बीती 16 मार्च को विभिन्न सूचना माध्यम व मुखबिर खास के द्वारा कुछ होटलों में अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई थी।

ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर गोपनीय जानकारी की गई तो हरिद्वार बायपास फ्लाईओवर के नीचे होटल लीला के संचालक द्वारा होटल में आने वाले ग्राहकों को सेक्स सर्विस उपलब्ध कराये जाने की जानकारी मिली, जिस पर 16 मार्च की रात्रि में एएचटीयू टीम ने थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को साथ लेकर होटल लीला पर दबिश दी तो होटल संचालक एक महिला के साथ मिला तथा मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह तलाकशुदा है और उस पर चार बच्चों की जिम्मेदारी होने व आर्थिक तंगी के कारण मजबूरी में जब होटल संचालक द्वारा उसे सेक्स सर्विस देने के बदले अच्छे पैसे देने की बात कही तो मजबूरी में उसके द्वारा हामी भर दी और काफी समय से होटल संचालक के बुलाने पर होटल में आए ग्राहकों को यह सर्विस दे रही थी, मौके से पीड़ित महिला को रेस्क्यू किया गया तथा अनैतिक देह व्यापार के जुर्म में होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त होटल को सील किया गया।

पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली कि होटल लीला के संचालक भरत सिंह द्वारा उक्त होटल लीज पर लिया गया था तथा फ्लाईओवर के नीचे होने के कारण ग्राहको की कमी रहती थी, इस कारण उसने होटल के कमरे अनैतिक देह व्यापार के लिए देने शुरू कर दिए। होटल में ग्राहक आने व उनके द्वारा सेक्स सर्विस की डिमांड करने पर संचालक द्वारा संपर्क में आई महिलाओं को बुलाकर ग्राहकों को सर्विस दी जाती थी, व ग्राहकों से पैसा लेकर उसका कुछ हिस्सा सर्विस देने वाली महिला को दिया जाता था।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त संचालक भरत सिंह पुत्र स्वर्गीय हीरा सिंह निवासी ग्राम हरगांव पोस्ट ऑफिस व तहसील आदिबद्री जनपद चमोली हालिया पता 4 विष्णु विहार निकट रेलवे क्रॉसिंग थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून, उम्र 46 वर्ष।

पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू की गई एक 34 वर्ष की महिला।

 पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल एक मोबाइल फोन एवं 7 आपत्ति जनक सामग्री व एक विजिटर रजिस्टर।

रेड एंड रेस्क्यू पुलिस टीम एसआई मनमोहन सिंह नेगी इंचार्ज एएचटीयू देहरादून, महिला एसआई अनीता नेगी, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल सहदेव त्यागी, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह और महिला कॉन्स्टेबल रैना सभी एएचटीयू टीम से।

रेड मरने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष एसआई लोकेन्द्र बहुगुणा थाना नेहरू कॉलोनी और कॉन्स्टेबल हेमवती बहुगुणा।

सहारनपुर रोड पर स्थित होटल किंगफिशर में अवैध क्रियाकलापों की सूचना पर एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) व कोतवाली पटेलनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आकस्मिक चेकिंग के दौरान होटल संचालक द्वारा होटल में अनियमितताएं बरते जाने पर संचालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए उक्त होटल को बंद कराया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!