देहरादून, आज 13 जनवरी बुद्धवार को कोरोना की वैक्सीन आज जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर 2:45 मिनट पर पुणे से फ्लाइट वैक्सीन लेकर देहरादून पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार जौली ग्रांट एयरपोर्ट से गढ़वाल मंडल में अलग-अलग जगह वैक्सीन को भेजा जाएगा। जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा का व्यापक प्रबंध भी किए हुए हैं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा अंदर किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे से इस कोविशील्ड (कोरोना वैक्सीन) की पहली खेप स्पाइसजेट की फ्लाइट से मुंबई होते हुए देहरादून एयरपोर्ट पहुंची है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के निदेशक केएस मर्तोलिया ने वैक्सीन की पहली खेप प्राप्त की है।
वैक्सीन कल प्रातः तक सभी जिलों मे वैक्सीन पहुंच जायेगी। राज्य के दूरस्थ जिलों में वैक्सीन कल दोपहर तक पहुंच पायेगी।उत्तराखण्ड को प्राप्त 1,13,000 डोज मे से 1,640 डोज केन्द्रीय स्वास्थ्य ईकाईयों के हैल्थ केयर वर्कर, 3,450 आर्मड फोर्स मेडिकल सर्विसेस तथा 1,07,530 डोज राज्य के सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य सेवाओं के हैल्थ केयर वर्कर्स के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। इस प्रकार 1,12,620 वैक्सीन डोज का वितरण आज कर दिया जायेगा।वैक्सीन को प्राप्त करने के लिए सभी जनपदों की वैक्सीन वाहन राज्य मुख्यालय में पहुंच चुकी है तथा वैक्सीन की सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक वैक्सीन वाहन के साथ एक पुलिस स्कॉर्ट वाहन भी उपलब्ध कराया गया है।
विडियो देखे