35.4 C
Dehradun
Thursday, April 18, 2024

4/5 गोर्खा राईफल्स (फ्रंटियर फोर्स) के पूर्व सैनिकों ने मनाया बांगला देश डे

देहरादून, आज 4 दिसंबर 2022 को 4/5 गोरखा राईफल्स (फ्रंटियर फाॅर्स) के पूर्व सेनिको ने (बांग्लादेश डे) गोर्खाली सुधार सभा गढ़ी केंट में धूमधाम से मनाया।
बताते चलें बांग्ला देश डे (बेटल आनर डे) उन शहीदों की याद में मनाया जाता हे जिन्होंने बांग्ला देश की आजादी में भारतीय सेना के पराक्रम,शौर्य गाथा पूरी दुनियां लोहा मनवाते हुए शहीद हुए।  इसअवसर पर 1971 भारत-पाक युद्ध शहीदों को शर्धांजलि दी गई पल्टन ने यह लड़ाई कलौरा, ऐटग्राम, गाज़ीपुर तथा सिलहट में लड़ी। ज्यादातर हमले खुखरी से लड़ी गयी। लांस नायक दिल बहादुर छेत्री ने अकेले ही आठ पाकिस्तानियों को काट डाला और उनको महाबीर चक्र से अलंकृत किया गया! भारतीय सेना के इतिहास में पहली बार हेलिबोर्न ऑपरेशन शिल्हट छेत्र में किया गया जिससे शिल्हट में 6000 पाकिस्तानी को आत्मसमर्पण करना पड़ा। पल्टन की बहादुरी युद्ध कौसल को देखते हुए कमान अधिकारी ले.कर्नल ऐ बी हरोलिकार को महाबीर चक्र और पल्टन को युद्ध सम्मान सिलहट, थियेटर सम्मान पूर्व पाकिस्तान 1971 से अलंकृत किया गया। वीरता पदक -महाबीर चक्र 2, बीर चक्र – 2, सेना मैडल -1.
इस अवसर पर कैप्टन वाई बी थापा ने सभी परिवारों का स्वागत किया तथा पल्टन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला ,कैप्टन आर एस थापा जी ने पल्टन का इतिहास से सबको अवगत कराया।

इस अवसर पर थापा कैप्टन वाई बी थापा के अशोक गुरुंग, सुबेदार ननदबीर थापा, सुबेदार राजेंद्र कु थापा, सुबेदार राम सिंह राणा, नायब सुबेदार सत्य प्रकाश थापा, अनूप थापा, श्याम थापा, आर एस राना, तेज बहादुर थापा, माईता सी गुरुंग, महेश थापा, पारस थापा, उपेंद्र आले, दीपेश थापा, पदम् राना, राजेंद्र राना, माया थापा, गंगा गुरुंग, राजकुमारी थापा, हेमा थापा, सरोज थापा, शासी थापा, मालटी गुरुंग, कल्पना थापा, प्रिया, मनीषा आले, सीमा थापा, शिखा, शकुंतला,भावना, अनीता नगरकोटि, दीप्ती, शकुंतला, अपर्णा गुरुंग, शालिनी लामा तथा 4/5 गोर्खा राइफल्स के पूर्व सैनिक एव उनके परिवारजन उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!