25.9 C
Dehradun
Sunday, May 19, 2024

देहरादून में नशे की बड़ी खेप के साथ नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

  • नशा तस्करो पर दून पुलिस का एक और बड़ा प्रहार
  • मादक पदार्थो की बड़ी खेप के साथ नशा तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 105 नशीले इन्जेक्शन, 720 नशीले कैप्सूल तथा 410 नशीले टेबलेट के साथ 1 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

देहरादून 25 अप्रैल, मादक पदार्थो की तस्करी में प्रभावी रोकथाम लगाते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये है। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है। एसएसपी देहरादून द्वारा नशे के विरुद्ध चलाय़े जा रहे अभियान के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थो की व्रिक्री व तस्करी करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त आदेश निर्देशो के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय, क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षन में 23 अप्रैल को कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा आकस्मिक चेकिंग के दौरान हरबर्टपुर के पास विकासनगर मे वाहन सख्या UK07DP-3000 स्कारपियो को रोककर चैक किया तो तलाशी के दौरान वाहन चालक शाह आलम पुत्र मौ. उमर निवासी रक्षा बिहार अधोईवाला निकट दून वर्ड स्कूल रायपुर देहरादून के पास से नशे के 105 इन्जेक्शन, 720 कैप्सूल तथा 410 टेबलेट बरामद हुए, जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली विकासनगर पर अभियुक्त के विरूद्ध धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली विकासनगर अंतर्गत धारा 8/22/60 NDPS ACT मे अभियोग पंजीकृत किया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश पेश किया जाये रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट व अन्य संगीन धाराओं के कई मुक़दमे दर्ज हैं।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- शाह आलम पुत्र मौ. उमर निवासी रक्षा बिहार अधोईवाला निकट दून वर्ड स्कूल रायपुर देहरादून उम्र-40 वर्ष।

 

गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद नशे की खेप  :- 105 इन्जेक्शन TRAMADOl Hydrochloride injection orthodex 100 mg,
02- 720कैप्शुल (Dicyclomine Hydrochloride,TRAMADOl hydrochloride acetaminophen capsules parvion spas plus ,
03- 410 टेबलेट alprazolam tablets ip 0.5 mg alprasafe
04- वाहान स्पार्कियो संख्या- uk07 dp 3000

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली थाना विकासनगर पुलिस टीम :- एसआई सनोज कुमार, एसआई संदीप कुमार, कॉन्स्टेबल इकरार और कॉन्स्टेबल बृजपाल।

अभियुक्त शाह आलम पुत्र मौ. उमर का बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है, अभियुक्त पर देहरादून के विभिन्न थानों में गैंगेस्टर एक्ट समेत 6 मुक़दमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!