17.2 C
Dehradun
Wednesday, January 15, 2025

देहरादून-जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कंट्रोल रूम व वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने जिला आपादा प्रबंधन कार्यालय में बनाये गये निर्वाचन कंट्रोल रूम तथा मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय परिसर सभागार में बनाये गये वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए व्यवथाओं का अवलोकन किया। उन्होंने निर्वाचन कंट्रोलरूम का निरीक्षण करते हुए निर्वाचन हेतु अधिग्रहित किये गए वाहनों पर जीपीएस  स्थापित किये जाने की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि यह सुुनिश्चित कर लिया जाए कि निर्वाचन हेतु प्रयुक्त होने वाले प्रत्येक वाहन पर जीपीएस लगा हो। इस दौरान उन्होंने अधिग्रहित किये गये वाहनों की जीपीएस लोकशन भी देखी।
इसके उपरान्त उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय सभागार में बनाए गए वेबकास्टिंग कंट्रोलरूम का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि  जनपद के जिन  बूथों पर वेब कास्टिंग की जा रही है उनका सीधा प्रसारण कंट्रोलरूम में दिखे साथ ही निर्देशित किया की जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में भी वेब कास्टिंग बूथों का सीधा प्रसारण देखने हेतु व्यवस्थाएं बनाई जाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, नोडल एमसीएमसी तीरथपाल सिंह, सह नोडल पोस्टल बैलेट अनिल गर्ब्याल, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी सहित सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!