CBSE Board Practical Exam 2024 Date: सीबीएसई बोर्ड कक्ष 10वीं, 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन थ्योरी परीक्षाओं से पहले कर लिया जाएगा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारियां जोरों पर हैं. सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीख जारी कर दी है.
साल 2024 में सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं पिछले साल की तरह इस साल भी जनवरी में शुरू होंगी. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा 2024 और सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा 1 जनवरी 2024 से शुरू होंगी. बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा का टाइमटेबल अभी जारी नहीं किया है.
हालांकि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं यानी दोनों कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 फरवरी से पहले समाप्त हो जाएंगी. वहीं सीबीएसई बोर्ड की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी. हाल ही में सीबीएसई ने आगामी बोर्ड परीक्षा तारीख का ऐलान किया है.
बोर्ड ने अपने विंटर स्कूल के लिए प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीखें जारी की है. विंटर स्कूल की प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा इसी महीने शुरू होंगी. सीबीएसई विंटर स्कूल कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा 14 नवंबर 2023 से शुरू होंगी, जो लगभग एक महीने यानी 14 दिसंबर 2023 तक चलेंगी.
छात्रों की मार्किंग स्कीम तय करने में प्रैक्टिकल परीक्षाएं विशेष महत्व रखती हैं क्योंकि फाइनल असिस्मेंट में उनके 30 अंक होते हैं. इसलिए छात्रों को अपने असाइनमेंट, प्रोजेक्ट और अन्य इंटर्नल असिस्मेंट निश्चित समय पर जमा करवाना चाहिए. प्रैक्टिकल मार्क्स स्टूडेंट के समग्र ग्रेड निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी, जो 10 अप्रैल 2024 तक चलेगी.
वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल 2024 तक चलेंगी. सीबीएसई ने दोनों ही क्लासेस की विषयवार डेटशीट अभी तक जारी नहीं की है.
उम्मीद है कि बोर्ड जल्द से जल्द सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट 2024 जारी करेगा. बोर्ड परीक्षा 2024 टाइमटेबल के इस महीने जारी होने की पूरी संभावना है. क्योंकि अब तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 से 55 दिन पहले बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करता रहा है.