लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में भाजपा ने 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों में से तीन के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। टिहरी सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह, अलमोड़ा से अजय टम्टा और नैनीताल ऊधमसिंह नगर से अजय भट्ट को टिकट रिपीट किया गया है। पौड़ी और हरिद्वार सीटों पर कैंडिडेट को लेकर पेंच फंसा है लिहाजा यहां दूसरी सूची में नामों का एलान हो सकता है।
दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में भाजपा महासचिव विनोज तावड़े ने मीडिया के सामने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
उत्तराखंड में पार्टी ने टिहरी अल्मोड़ा और नैनीताल सीटों पर सिटिंग सांसदों पर ही भरोसा जताया है। टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह को फिर से टिकट मिला है, इसी तरह अल्मोड़ा से अजय टम्टा और नैनीताल ऊधमसिंह नगर से केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट टिकट बचाने में कामयाब रहे हैं। हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर पेंच फंसा है। लिहाजा इनके नामों की घोषणा बाद में होगी।