21.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

हरिद्वार में बाईक सवार बदमाशों ने आदमी को गोली मार कर बैग लूटा, 4 गिरफ्तार और 4 फरार

देहरादून 19 सितम्बर  थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार घटना का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 16 सितम्बर को मोनिका पत्नी प्रमोद ठाकुर निवासी म०न० एम०बी०- 53 सुमित्रा सर इन्द्रलोक कालोनी निकट पानी की टंकी थाना सिडकुल की तहरीरी सूचना पर अज्ञात बाईक सवार बदमाशों के विरुद्ध वादिया के जेठ सबजपाल के उपर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर गम्भीर रूप से घायल करना तथा वादिया के जेठ का बैग जिसमें कुछ रूप्ये कागजात व मोबाईल फोन दुकान की चाबी आदि सामान लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मुकदमा पराध ०स० किया गया। – 358 / 2021 धारा 394 / 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर महोदया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सिडकुल, प्रभारी निरीक्षक रानीपुर थानाध्यक्ष बहादराबाद व प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही: उक्त घटना के सम्बन्ध में उक्त टीमों द्वारा घटना के आस-पास एवं श्यामपुर चिडियापुर तक लगे लगभग 100-110 सीसीटीवी कैमरों के लगातार निरीक्षण, डाटा डंप के विश्लेषण के आधार पर दिनांक 19-09-2021 को गठित टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चिडियापुर श्यामपुर में चैकिंग के दौरान मो०सा० में सवार 02 व्यक्ति को पकड़ा गया जिन्होने पूछताछ में अपने अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम देना बताया एवं अपना नाम दिपेश कुमार पुत्र यशपाल सिंह निवासी ग्राम इनामपुरा थाना मण्डावर बिजनौर उ०प्र० उम्र 22 वर्ष बताया तथा दूसरे ने अपना नाम कामेन्द्र पुत्र रोहताश सिंह सिंह निवासी लालपुर सोजीमल थाना नांगल सोती जिला बिजनौर उ०प्र० उम्र 19 वर्ष बताया। जिनके तलाशी में दिपेश से लूट में से आये हिस्सों में से 15000/- रुपये व दूसरे अभियुक्त कामेन्द्र से लूटे गये। में से 17,000/00 रू० व 01 अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ सख्ती से पूछताछ में कामेन्द्र ने बताया कि मेरे एक साथी अंकित ने एक माह पूर्व बताया था कि चौहान मार्केट रावली मह में सबज पाल का मनी टांसफर का अच्छा काम है जो प्रतिदिन 6-7 लाख रुपये लेकर रात को 9:00 से 9:30 बजे दुकान बंद कर अपने साथी के साथ पैदल-पैदल घर जाता हैं जिससे आसानी से पैसे की लूट कर सकते हैं जिस पर मैंने यह बात अपने दोस्त सचिन, दीपेश को बताया जिस पर हम लोग पहले दिनांक 12.09.2021 को यहां रैकी करने आये थे जहां पर हमें अंकित व उसके दोस्त पास मनी टांसफर की दुकान वाला सोमित मिला था जिसने हमें सबज पाल व उसकी दुकान को दिखाया था, जिस पर हमने 15 सितम्बर को अन्य साथी सचिन, दीपेश, मिलन, सन्नी, विशाल के साथ मिलकर दिनांक 15.09.2021 को इन्द्रलोक कालोनी से मिनी बैंक वाले एक व्यक्ति को गोली मारकर उसका पैसों से भरा बैग लूटा था तथा आज भी हम हरिद्वार में इसी प्रकार किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे हमने उससे लूटे गये रुपये आपस में बांट लिये थे हम सभी छः साथियों के हिस्से मे 23-23 हजार रुपये आये थे और मेरे अन्य साथी जिसने दुकान का पता बताया था उन दोनों को 12000 रुपये देने हेतु सचिन के पास है। यह हमारे हिस्से में आये पैसो में से बचे हैं बाकि पैसे हमने खर्च कर दिये हैं। बाकि ये जो हमसे रुपये बरामद है वह उसी लूट में से आये रुपये में से बचे पैसे है। हमने सन्नी की इसी मो०सा० व अपने साथी मिलन की मोटर साइकिल से उक्त घटना को अंजाम दिया था। अवैध तंमचा बरामद होने पर अभियुक्त  कामेन्द्र के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध स०-368 / 2021 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया अभि०गणों के निशादेही पर घटना से सम्बन्धित बैग, आधार कार्ड की कॉपी व पैन कार्ड पीडित का बरामद हुआ है।

गिरप्तार अभियुक्त: 1-दिपेश कुमार पुत्र यशपाल सिंह निवासी ग्राम इनामपुरा थाना मण्डावर बिजनौर उप्र, उम्र 22 वर्ष, कामेन्द्र पुत्र रोहताश सिंह निवासी लालपुर, सोजीमल थाना नांगल सोती जिला बिजनौर उ०प्र० उम्र 19 वर्ष 3- अंकित पुत्र श्री सोरण सिंह निवासी ग्राम बहादरपुर थाना रामराज जिला मु0नगर उम्र 22 4- सोनित पुत्र श्री जगदीश निवासी ग्राम सियाली थाना रामराज जिला मुजफ्फर नगर उप्० उम्र 19 वर्ष।

फरार अभियुक्त

1- सचिन कुमार पुत्र जसवीर सिंह निवासी ग्राम तिसोतरा थाना नांगल सोती जिला बिजनौर हाल निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार 2- सन्नी पुत्र नामालूम निवासी ग्राम काजीवाला थाना मण्डावर जिला बिजनौर उप्र 3- मिलन पुत्र नागालूम निवासी ग्राम काजीवाला थाना मण्डावर जिला बिजनौर उप्र 4, विशाल पुत्र नामालूम निवासी लैकपुरी थाना मण्डावर जिला बिजनौर उप्र।

बरामद माल का विवरण 1-अभियुक्त- दिपेश 15000/ रुपये नकद

2-अभियुक्त कामेन्द्र- 17000/ रूपये नकद व 1 अदद तमंचा 315 बोर 1 जिंदा कारतूस व 01 अदद मोबाईल फोन 3- घटना में प्रयुक्त मो०सा०-स्पलेण्डर न०यू०पी०- 20बी0एफ0-1441

4- पीडित का बैंग, आधार कार्ड की प्रति व पैन कार्ड।

खुलासा करने वाली पुलिस टीम:- लखपत सिंह बुटोला, थानाध्यक्ष थाना सिडकुल, कुन्दन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद हरिद्वार, एसआई रणजीत सिंह तोमर प्रभारी सी०आई०यू० हरिद्वार, एसआई प्रदीप सिंह रावत चौकी प्रभारी कोर्ट थाना सिडकुल, एसआई खेमेन्द्र गंगवार चौकी प्रभारी रेल, एसआई महेन्द्र पुण्डीर, एसआई सोहन सिंह रावत (विवेचक थाना सिडकुल एसआई अर्जुन सिंह थाना सिडकुल, एसआई संजीत कण्डारीऔर  और एसआई मनीष नेगी आदि।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!