22.4 C
Dehradun
Sunday, June 4, 2023

उपलब्धि: ग्राफिक एरा अस्पताल ने नन्हें बच्चे का पेस मेकर बदल कर रचा इतिहास

देहरादून 28 अप्रैल, ग्राफिक एरा अस्पताल में जटिल मामले में एक नन्हें बच्चे का पेस मेकर बदल कर चिकित्सा क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही आहार नली की रूकावट का बिना चीर फाड़ इलाज करने की नई तकनीक ‘पोयम’ के जरिए 20 लोगों को ठीक करने में कामयाबी हासिल की है।

ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आज पत्रकारों से औपचारिक बातचीत में उत्तराखण्ड में पहली बार ये बड़ी कामयाबियां मिलने की जानकारी दी। ग्राफिक एरा के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राज प्रताप सिंह ने बताया कि देहरादून के चार साल के बच्चे के हृदय में लगा पेसमेकर बदलने के एंडो कार्डियल के लिए राज्य में पहली बार हाईब्रिड टेक्निक इस्तेमाल की गई। पेट में टनल बनाकर ये तीसरी जगह पेसमेकर लगाया गया है। अब काफी सालों तक शरीर का विकास होने पर भी किसी बदलाव की जरूरत नहीं होगी।

डॉ राज ने बताया कि पहले दिल में छेद का आपरेशन होने के बाद करीब एक साल की उम्र में इस बच्चे को पेसमेकर लगा था। उसके बाद संक्रमण होने पर पेसमेकर बदला गया था। अब बच्चा चार साल का होने पर शरीर में वृद्धि के कारण पेसमेकर के तार छोटे पड़ने लगे और उन्हें टूटने से पहले बदलना उसकी जीवन रक्षा के लिए आवश्यक हो गया था । ऐसी स्थिति में ग्राफिक एरा अस्पताल में हाईब्रिड तकनीक से उसके कंधे के नीचे से पेट के नीचे तक एक टनल बनाकर पेसमेकर लगाया गया। इसमें यह ध्यान रखा गया कि उम्र के साथ शरीर के विकास से पेसमेकर प्रभावित न हो। अगले 10 से 12 वर्षो तक यह पेसमेकर उसके सामान्य जीवन और विकास में उसका साथी रहेगा।

यह आपरेशन करने वाली हृदय रोग विभाग की टीम में विशेषज्ञ डॉ अखिलेश पाण्डेय, डॉ राज प्रताप सिंह और डॉ एसपी गौतम शामिल थे। कल इस बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह उत्तराखण्ड में ऐसा पहला और सफल आपरेशन है।

ग्राफिक एरा अस्पताल के गेस्ट्रोएंटरोलॉजी के विशेषज्ञ डॉ सचिन मुंजाल ने पोयम (Poem) तकनीक से आहार नली में रूकावट से पीड़ित 15 रोगियों का बिना किसी आपरेशन इलाज करने में सफलता हासिल की है। यह तकनीक भी उत्तराखण्ड के लिए नई है।

ग्राफिक एरा अस्पताल के डायरेक्टर आपरेशन व प्रख्यात पल्मोलॉजी विशेषज्ञ डॉ पुनीत त्यागी ने बताया कि दुनिया की एकदम नई तकनीकों से सुसज्जित आपरेशन थियेटर, एडवांस कैथ लैब, एडवांस कोरेनरी केयर यूनिट, बहुत कम रेडिएशन वाली 128 स्लाइस की सीटी स्कैन मशीन, जिससे कॉर्डियल एन्जियोग्राफी भी की जा सकती है और अत्याधुनिक तकनीक थ्री टेस्ला की एमआरआई मशीन के साथ जटिल मामलों में भी अस्पताल में बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। डॉ त्यागी ने बताया कि ग्राफिक एरा अस्पताल में कार्डियोलॉजी, नैफरोलॉजी, गैस्टो एण्डोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट जैसी सुविधाएं नई तकनीकों से जोड़ी गई हैं। आयुष्मान कार्ड धारकों को भी इनका लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी के पदाधिकारी डॉ सतीश घनशाला, बिग्रेडियर अश्वनी कपूर और निदेशक इन्फ्रा. डॉक्टर सुभाष गुप्ता व कई विशेषज्ञ मौजूद रहे

Related Articles

24 घंटे में पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, दूसरी शादी करना चाहता था आरोपी पति

एसएसपी के अल्टीमेटम पर खरी उतरी पथरी पुलिस 24 घंटे के भीतर पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार पहली के रहते हुए...

कोरियर डिलीवरी करने करने आई युवती से मोबाईल फोन लूटने वाले दो लूटेरें दबोचे

पुलिस टीम ने चंद घण्टों के भीतर दबोचे फोन लूटेरें लूटा गया मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद हरिद्वार 3 जून, ...

सीएस संधु ने अधिकारियों को मॉल रोड का काम जल्दी पूरा करने के दिए निर्देश

देहरादून 2 जून, मुख्य सचिव एसएस संधु ने आज मसूरी माल सौन्दर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को मॉल रोड का कार्य...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

24 घंटे में पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, दूसरी शादी करना चाहता था आरोपी पति

एसएसपी के अल्टीमेटम पर खरी उतरी पथरी पुलिस 24 घंटे के भीतर पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार पहली के रहते हुए...

कोरियर डिलीवरी करने करने आई युवती से मोबाईल फोन लूटने वाले दो लूटेरें दबोचे

पुलिस टीम ने चंद घण्टों के भीतर दबोचे फोन लूटेरें लूटा गया मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद हरिद्वार 3 जून, ...

सीएस संधु ने अधिकारियों को मॉल रोड का काम जल्दी पूरा करने के दिए निर्देश

देहरादून 2 जून, मुख्य सचिव एसएस संधु ने आज मसूरी माल सौन्दर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को मॉल रोड का कार्य...

सभी जिलों में बच्चे आर्थिक सुरक्षा प्राप्त करते हुए अच्छे शिक्षण संस्थानों शिक्षा प्राप्त कर रहे: रेखा आर्या

देहरादून, महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में महिला कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली। मंत्री...

पुलिस ने दबोचे 2 शातिर मैकेनिक, वाहन चोरी कर पार्ट्स की अदला बदली का खेल रहे थे खेल

हरिद्वार पुलिस ने दबोचे 2 नटवरलाल मैकेनिक  वाहन चोरी कर पार्ट्स की अदला बदली का खेल रहे थे खेल आरोपी मैकेनिक नंबर प्लेट,...
- Advertisement -
error: Content is protected !!