11.2 C
Dehradun
Wednesday, January 15, 2025

बंगाल जैसी घटना को रोकने के किए संघ ने तैयार किया 5 फ्रंट प्लान

केरल । राष्ट्रीय स्वयंसेवर संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक आज खत्म हो रही है। इसका आयोजन केरल के पालक्काड शहर में 31 अगस्त से शुरू हुआ था। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेडकर ने कहा कि बंगाल में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर भी तीन दिवसीय बैठक में चर्चा हुई। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा हुई। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर विभिन्न संगठनों ने अपनी आवाज बुलंद की  है। प्रचार प्रमुख आंबेडकर ने कहा कि क्यों ऐसी घटनाओं हो रही हैं? सरकारी मशीनरी के रोल और एक्शन को लेकर चर्चा हुई। तमाम पहलुओं पर बात करने के बाद हमने पांच मोर्चे के तहत इस मुद्दे को हैंडल करने की रणनीति बनाई है।

1.) कानूनी रूप से हम इस मुद्दे को कैसे हल कर सकते हैं

2.) समाज में हम जागरूकता कैसे पैदा कर सकते हैं

3.) परिवार संस्कार- क्या हर परिवार में ऐसा माहौल हो सकता है, जिससे समाज में इस तरह की शर्मनात घटना न हो।

4.) औपचारिक और अनौपचारिक शिक्षा

5.) आत्मरक्षा

इसके अलावा मीडिया की तरफ से प्रसारित हो रहे कंटेट चाहे वो ओटीटी, इंटरनेट, हो या टीवी चैनलों के माध्यम से प्रसारित होने वाली साम्रगी। कई घटनाओं में हमने देखा है कि इस तरह की सामग्री सोशल मीडिया या विभिन्न प्लेटफॉर्म पर घंटों देखने के बाद इस तरह तकी घटना हो रहा है। सुनील आंबेडकर ने बताया कि पिछले एक साल में संघ की ओर से महिला सम्मेलन सभी राज्यों और जिला मुख्यालय में आयोजित हुआ। इसमें 472 महिला सम्मेलन हुआ। पश्चिमी फेमिनिज्म पर चर्चा सभी जगह होती है मगर भारतीय चिंतन का आभाव रहा है। इन बैठकों में इसकी चर्चा ही गई।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!