देहरादून 7 मार्च, रविवार को न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद देहरादून के आदेशानुसार (156,3) ,ब्रांच मैनेजर सिंडीकेट बैंक राजपुर रोड देहरादून की तहरीर के आधार पर अभियुक्त नौशाद अहमद पुत्र युसूफ अहमद निवासी 16 नेशविला रोड थाना कोतवाली नगर और मुमताज परवीन पत्नी नौशाद अहमद निवासी 16 नेशविला रोड थाना कोतवाली के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 95/21 अंतर्गत धारा 420/120बी आईपीसी के तहत आपराधिक षड्यंत्र कर बैंक में बंधक रखी संपत्ति को बिना बैंक की जानकारी के विक्रय करने के संबंध में कायम व पंजीकृत किया गया है। विवेचना एसआई बलवीर डोभाल द्वारा की जा रही है।