नई दिल्ली, टोक्यो ओलिंपिक में आज यानी बुधवार 4 अगस्त को 13वें दिन का खेल चल रहे हैं। आज के दिन भारत की शुरुआत शानदार हुई है। भारत के 23-वर्षीय जैवलिन थ्रो के प्रतिभागी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक्स में पुरुषों के जैवलिन थ्रो फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। वह 83.50 मीटर के ऑटोमैटिक क्वॉलिफिकेशन मार्क से दूर भाला फेंककर फाइनल में पहुंचे हैं। नीरज ने ग्रुप ए के क्वॉलिफिकेशन राउंड में अपने पहले प्रयास में ही 86.65 मीटर दूर भाला फेंका। भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में टॉप पर रहते हुए क्वालीफिकेशन राउंड पूरा किया है। वहीं मेन्स जेवलिन थ्रो इवेंट में क्वालिफिकेशन के ग्रुप बी में, भारत के दूसरे भाला फेंक खिलाड़ी शिवपाल सिंह टोक्यो में 81.63 मीटर भाला फेंकने में कामयाब हुए। अब देखना ये है कि क्या वे भी क्वालीफाइंग राउंड को पार कर पाते हैं या नहीं। शिवपाल के पास अभी भी कुछ मौके हैं, लेकिन उनका दूसरा अटेंप्ट भी अच्छा नहीं रहा।
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के लिए टोक्यो ओलिंपिक में यह दौर एक शानदार क्वालीफाइंग दौर रहा है। नीरज चोपड़ा भारत के लिए पहली बार ओलिंपिक खेलों में उतरे हैं और वे इस बार टोक्यो गए ओलिंपिक दल के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्वालीफाइंग दौर उन्होंने बेजोड़ 86.65 के साथ तालिका के शीर्ष पर रहते समाप्त किया है। इस तरह उन्होंने कमाल किया है।
आज एक पदक के लिए महत्वपूर्ण मुकाबला मुक्केबाजी का है यह महिला मुक्केबाजी का सेमीफाइनल, भारतीय समयनुसार सुबह 11 बजे से होगा जिस पर पुरे भारत की नजरें टिकी हैं जिसमे महिला मुक्केबाज खिलाड़ी लवलीना बोरगोहाई अपना पदक पक्का करने उतरेंगी।