- पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 9 विकेट पर 275 रन बनाए, जवाब में भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर किया जीत का लक्ष्य हासिल
- मैन ऑफ द मैच चुने गये दीपक चाहर ने खेली 69 रन की नाबाद पारी और गेंदबाजी में दो विकेट झटके
- दीपक-भुवनेश्वर के बीच 84 रनों की नाबाद साझेदारी, इसमें दीपक चाहर 69 रन नाबाद और भुवनेश्वर कुमार 19 नाबाद योगदान रहा
नई दिल्ली, 20 जुलाई, भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वन डे सीरीज का दूसरा वनडे मैच को 3 विकेट से जीत कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मंगलवार को खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर सीरीज पर कब्जा करने में कामयाब हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 9 विकेट पर 275 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल किया। इस तरह श्रीलंका के खिलाफ लगातार दूसरे मैच को जीतकर भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है।
जब भारत की टीम 193 रन के स्कोर पर भारतीय टीम के सात विकेट गिर चुके थे। उस समय ऐसा लगने लगा था कि टीम इंडिया हार जाएगी। लेकिन इसके बाद दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी ने टीम को न सिर्फ संभाला बल्कि जीत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों के आठवें विकेट के लिए नाबाद 84 रनों की साझेदारी हुई। वहीं, वन डे में नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए 50 का स्कोर बनाने वाले दीपक चाहर सातवें खिलाड़ी हैं और जब चाहर ने भारत के लिए अपने वनडे करियर की पहली हाफ सेंचुरी पूरी की और वो भी ऐसे वक्त पर जब टीम के इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, उनका वनडे इंटरनेशनल का अभी तक अधिकतम स्कोर है। इससे पहले दीपक चाहर ने गेंदबाजी में भी दो विकेट झटके थे। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए दीपक चाहर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।