पौड़ी, 16 नवम्बर पौड़ी जिले की नयार घाटी में 19 से 22 नवंबर तक पहली बार नयार घाटी साहसिक खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। नयार घाटी में चार दिन तक पैराग्लाइडिंग, एंगलिंग, माउंटेन बाइक, ट्रेल रनिंग व हॉट एयर बलूनिंग की प्रतिस्पार्धाओं में जापान और नेपाल से भी प्रतिभागी पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 19 नवंबर को बिलखेत, सतपुली में प्रथम नयार वैली साहसिक महोत्सव की शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व सुबोध उनियाल तथा राज्यमंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे।
पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पर्यटन विभाग इस महोत्सव के जरिए उत्त्तराखंड में एक नया टूरिस्ट स्पॉट विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि महोत्सव में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में 13 राज्यों से करीब 70 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। जबकि, एमटीबी माउंटेन ट्रैक बाइक प्रतियोगिता में प्रतिभागी 180 किमी दूरी तय करेंगे। ट्रेल रनिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागी गांव के पगडंडियों में 63 किमी दौड़ लगाएंगे। इसकी शुरूआत लैंसडोन से होगी। एंग्लिंग प्रतियोगिता ब्यास घाटी में आयोजित की जाएगी। इसमें 20 से अधिक प्रतियोगी हिस्सा लेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि नयार घाटी साहसिक खेल महोत्सव को राज्य सरकार के वार्षिक मेला कैलेंडर में भी स्थान दिलाने का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से अनुरोध किया जाएगा।