एजेंसी, फुटबॉल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने करियर में एक और उपलब्धि हासिल की है, मैनचेस्टर यूनाइटेड के फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो रविवार को शीर्ष स्तरीय फुटबॉल में 700 क्लब गोल दागने वाले पहले फुटबॉलर बन गए। उन्होंने एवर्टन के खिलाफ मुकाबले में 700वां क्लब गोल कर नया कीर्तिमान बनाया है। 37-वर्षीय रोनाल्डो ने प्रीमियर लीग में एवर्टन के खिलाफ रविवार 9 अक्टूबर देर रात 44वें मिनट में गोल दागने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल की है। मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने एवर्टन को 2-1 से हरा कर मैच जीत लिया।
बताते चलें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यह मुकाम 944 मैचों में हासिल किया है। ये सभी गोल रोनाल्डो ने अलग-अलग क्लब के लिए खेलते हुए बनाए हैं। दुनिया के सबसे सफलतम खिलाड़ियों में शुमार रोनाल्डो ने लिस्बन, मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और जुवेंट्स के लिए खेलते हुए दागे हैं।
हालाँकि रोनाल्डो ने अपने करियर में देश और अलग-अलग क्लबों की तरफ से 700 गोल 2019 में ही पुरे कर लिए थे। पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अक्टूबर 2019 यूरो कप में यूक्रेन के खिलाफ मैच में 72 वें मिनट में गोल कर यह उपलब्धि हासिल कर ली थी।