23.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

सीएम ने नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का किया उद्घाटन

  • बिलखेत में राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का भी किया शुभारम्भ
  • 27 करोड़ की पेयजल योजना जनता को समर्पित

पौड़ी 19 नवम्बर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को बिलखेत पौड़ी में प्रथम नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल और राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। साथ ही नयार नदी से बनी 26.83 करोड़ रुपये की कल्जीखाल ब्लाक की पेयजल योजना जनता को समर्पित की। 59 राजस्व ग्रामों, 19 ग्राम पंचायतों एवं 68 बस्तियों में इस पेयजल योजना से 2370 कनेक्शन दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की घोषणा की। इसके लिए उन्होंने डीएम पौड़ी को जमीन तलाशने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन हर वर्ष किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बिलखेत में स्कूल का सौन्दर्यीकरण और द्वारीखाल में खेल मैदान का समतलीकरण करने की भी घोषणा की। 

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि 19 से 22 नवम्बर तक इस फेस्टिवल में पैराग्लाइंडिंग, 170 किमी की माउंटेन बाइकिंग ट्रेल रनिंग स्पर्धा एवं एंग्लिंग प्रतियोगिता रहा है। उन्होंने विभिन्न राज्यों से आए प्रतियोगियों का देवभूमि में स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में साहसिक खेलों के लिए पर्याप्त संभावनाएं हैं। उत्तराखंड में पर्यटन, फिल्म, ग्रामीण क्षेत्रों के विकास एवं स्वास्थ्य सुविधाओं पर राज्य सरकार का विशेष ध्यान है। प्रत्येक जनपद में थीम बेस्ड डेस्टिनेशन विकसित किए जा रहे हैं।

डीएम ब्लाक स्तर पर जाकर सरकारीयोजनाओं की जानकारी देंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी ब्लाक स्तर पर जाकर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं जानकारी जनता को देंगे। साथ ही जिलास्तरीय उच्चाधिकारी भी ब्लॉक स्तर पर जाकर इन योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि सीएम हैल्पलाइन नम्बर 1905 पर 65 प्रतिशत लोगों की समस्याएं हल हो रही हैं। अगले महीने जनता के लिए सीएम डेशबोर्ड भी खोला जाएगा। अगले तीन साल में मां-बहनों के सिर से घास की गठरी का बोझ उतारेंगे


मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि अधिकारियों को अगले तीन साल में हर घर में 30 किलो घास की गठरी पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जंगल में घास लेने जाने वाली हमारी मां-बहनों को पहाड़ी से गिरने, नदी में बहने और जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। हम उन्हें इन खतरों से बचाएंगे तथा उनके आंगन तक घास की व्यवस्था करेंगे।
स्मारोह में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि राज्य सरकार की पिछले साढ़े तीन साल में कृषि क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियां गिनाईं। समारोह में उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सांसद तीरथ सिंह रावत, विधायक मुकेश कोली, जिलाध्यक्ष भाजपा पौड़ी संपत सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख बीना राणा, जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, एसएसपी रेणुका देवी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!