नई दिल्ली, भारत के क्रिकेट के सभी प्रशंसकों के लिए एक शानदार खबर है, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत ने टी20 सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 157 रन बनाए. जवाब में भारत ने लक्ष्य को 7 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव 34 और वेंकटेश अय्यर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बुधवार 16 फरवरी को खेले गए पहले टी20 में डेब्यू कर रहे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई समेत गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को सिर्फ 157 रन के स्कोर पर रोक दिया था।
#TeamIndia seal a 6-wicket win 💪💪@Paytm #INDvWI pic.twitter.com/AoDdAjA2Lh
— BCCI (@BCCI) February 16, 2022