23.5 C
Dehradun
Tuesday, September 9, 2025
Advertisement
spot_img

भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 17 रनों से हरा कर सीरीज 3-0 से जीती 

कोलकाता, ईडन गार्डन में भारत ने वेस्टइंडीज को तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 17 रनों से हराया और 3 मैचों की सीरीज पर कब्ज़ा किया। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज से टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली। सूर्यकुमार ने टी20 इंटरनेशनल मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 31 गेंद में सात छक्के और एक चौके से 65 रन की पारी खेली। वह पारी की अंतिम गेंद पर बाउंड्री पर कैच आउट हुए। उनका साथ देते हुए  दूसरे छोर पर वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंद में चार चौके और दो छक्के से नाबाद 35 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया। वेंकटेश अय्यर ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस देकर टीम को जीत दिलाई। भारत ने अंतिम 5 ओवर में 86 रन जोड़े। वेंकटेश ने इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के भी जड़े। ओपनर ईशान किशन ने 34 और श्रेयस अय्यर ने 25 रनों का योगदान दिया।

भारत के दिए 185 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी। टीम लिए निकोलस पूरन ने शानदार पारी खेली। उन्होंने केवल 47 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 8 चौके और एक छक्का भी लगाया। जबकि रोवमैन पॉवेल ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए। उनकी इस पारी में दो चौके और दो छक्के भी शामिल रहे, पूरन के आउट होते ही वेस्टइंडीज टीम दबाव में आ गई। कप्तान कायरन पोलार्ड महज 5 रन बनाकर आउट हुए। वहीं जेसन होल्डर 2 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों खिलाड़ियों को वेंकटेश अय्यर ने आउट किया। रोस्टन चेज 12 ओपनर शाई होप 8 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए और मेयर्स भी 6 रन ही बना सके।

वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए दीपक चाहर ने 2 विकेट झटके। उन्होंने 1.5 ओवर में 15 रन दिए। वे इस दौरान चोटिल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। वेंकटेश अय्यर ने 2.1 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए, डेब्यू मैच खेल रहे आवेश खान को एक भी विकेट नहीं मिला। जबकि हर्षल पटेल ने 3 विकेट झटके, उन्होंने 4 ओवरों में 22 रन दिए। भारत ने वनडे के बाद अब टी20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!