देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग से मिले और सड़कों की मरम्मत किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा और इस दौरान उन्होंने सड़कों पर पैचवर्क नहीं मरम्मत करने की जरूरत है और कहा कि शीघ्र ही इस दिशा में पहल न होने पर आंदोलन चलाया जायेगा।
यहां कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रमुख मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि शहर के अन्तर्गत कई स्थानों पर सड़कों व मार्गो की स्थिति जर्जर हो चुकी है, जगह-जगह गड्ढे होने के कारण आए दिन दुघर्टनाओ व हादसे होते रहते है, जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और कुछ स्थान ऐसे भी हैं जहां पूर्व में विभाग द्वारा कार्य तो स्वीकृत हुए थे, लेकिन वर्तमान तक कार्य प्रारम्भ नहीं हुए हैं ।
ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ स्थानों पर सीवर लाईन का कार्य किया जा रहा है, लेकिन विभागीय सामन्जस्य न होने के कारण सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है ।
सर्वप्रथम सड़कों के गड्ढों को अविलम्ब पैच वर्क द्वारा ठीक करवाया जाए । गाँधी रोड़, ओल्ड कोर्ट रोड़, हरिद्वार रोड, प्रिंस चैक, रेलवे स्टेशन रोड़, आढत बाजार आदि क्षेत्रों में व्यवस्थित ड्रेनेज सिस्टम न होने से अक्सर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिस कारण न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि राह में चल रही जनता को भी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि न्यू रोड़ पर दून अस्पताल चैक से हेरिटेज स्कूल चैक तक नाली निर्माण कार्य, मुख्य मार्गो के साथ ही आन्तरिक मार्गो पर जगह-जगह बने गड्ढों की मरम्मत का कार्य, धामावाला क्षेत्र में अवशेष नालियों का निर्माण कार्य, झण्डा बाजार में अवशेष नालियों का निर्माण कार्य प्रमुख रूप से शामिल है।
ज्ञापन में कहा गया है कि डी एल रोड़, करनपुर, नदी रिस्पना, ओल्ड डालनवाला आदि क्षेत्रों में ड्रेनेज कार्य एवं नाली के ऊपर सैलेप रख कर यातायात सुचारू किया जाऐ । सीवर लाईन का कार्य पूरा हो जाने के बावजूद भी कई स्थानों पर सड़क का कार्य अधूरा पड़ा है। डालनवाला में मुख्य एवं आन्तरिक मार्गो का निर्माण, तेग बहादुर रोड़ में आन्तरिक मार्गो का निर्माण, बलवीर रोड़ में सड़क मरम्मत का कार्य , संजय काॅलोनी में आन्तरिक मार्गो का निर्माण कार्य, हरिद्वार रोड़ स्थित कलिंगा काॅलोनी (आराघर) में अवशेष कार्य का निर्माण प्रमुख रूप से शामिल है।
ज्ञापन में कहा गया है कि इसी प्रकार से खुड़बुड़ा वार्ड में मुख्य एवं आन्तरिक मार्गो का निर्माण कार्य, रेसकोर्स में अवशेष नालों का निर्माण, कांवली रोड़ वार्ड में आन्तरिक मार्गो का निर्माण कार्य, तिलक रोड़ वार्ड में आन्तरिक मार्गो का निर्माण कार्य, मुख्य मार्गो के साथ ही आन्तरिक मार्गो पर जगह-जगह बने गड्ढों की मरम्मत का कार्य शीघ्र करवाया जाए, जिससे दुर्घटनाओ को रोका जा सके ।
ज्ञापन में हनुमान मंदिर चकराता रोड, टैगोर विला चैक तक नाला, चन्दरनगर में पैचवर्क का कार्य, नैशविला रोड, पीएनटी कालोनी, राजा रोड से गुरूद्वारा सहारनपुर रोड तक नाले का निर्माण का कार्य बंद पड़ा हुआ है उसे शीघ्र ही शुरू किया जाये और इंदिरा कालोनी चुक्खूवाला में सड़क का निर्माण, चकराता रोड पर गिरिल लोग उखाड़ रहे है और उस ओर भी ध्यान दिये जाने की जरूरत है। कांग्रेसजनों ने कहा कि जल्द कार्यवाही न होने पर आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य अभियंता ने शीघ्र ही कार्यवाही करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, डा. बिजेन्द्र पाल सिंह, अर्जुन सोनकर, मुकेश सोनकर, अमीचन्द सोनकर, अजय बेनवाल, ताबी, अनूप कपूर, आशु रतूडी, गौतम सोनगर आदि शामिल थे।