13.4 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

किसान विरोधी है बीजेपी सरकार : आम आदमी पार्टी

 

देहरादून, 30 नवम्बर  आम आदमी पार्टी ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड, दुष्यंत गौतम द्वारा किसानों को उग्रवादी और खालिस्तान समर्थक बताने के साथ, किसान आंदोलन को हाईजैक बताना, की घटना को शर्मनाक बताया। जिसके चलते आज आप कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप,विरोध रैली निकाली और आप के प्रदेश कार्यालय से बीजेपी प्रदेश कार्यालय तक विरोध रैली निकाली और केंद्र सरकार समेत बीजेपी की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।इस रैली के दौरान पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को बीजेपी कार्यालय से पहले, बैरिकेंटिंग लगा के आप कार्यकर्ताओं को रोका जिस दौरान उनकी पुलिस से नौंक झोक हुई।
बीते दिन अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान एक प्रेस वार्ता में बीजेपी के प्रदेश प्रभारीे दुष्यंत गौतम ने कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे लाखों किसानों पर टिप्पणी करते हुए खालिस्तान समर्थक और इस आंदोलन को हाईजैक बताया था । आप पार्टी ने इस पर कडा विरोध जताते हुए अपने कार्यालय में इकटठा होकर बीेजेपी कार्यालय की ओर कूच किया। सैकडों आप समर्थक बीजेपी द्फतर के बाहर पहुंचे और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बीजेपी प्रभारी का पुतला फूका। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि आखिर उन्हें क्यों बैरिकेटिंग लगाकर पुलिस प्रशासन रोक रहा हैै। क्या पुलिस के नियम बीजेपी के नेताओं के लिए अलग है जो सैकडों की तादाद में रैली और आंदोलन और स्वागत समारोह में शामिल होते हैं लेकिन किसी पर भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता। आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी का सामुहिक पुतला दहन करते हुए बीजेपी प्रदेश प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

इस दौरान आप प्रदेश उपाध्यक्ष रज़िया बेग ने कहा कि किसानों के साथ पूरे देश में केन्द्र की सरकार दमनकारी नीति अपना रही है और बीजेपी शासित राज्य भी किसानों का दमन कर रहे है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने जो बिल जबरन किसानों पर थोपा उससे ना सिर्फ किसान सडकों पर हैं बल्कि आप पार्टी भी किसानों का पूर्ण समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की राज्य सरकार किसानों के समर्थन में है और उन्हें हर सुविधाएं मुहैया कराने की पूरी कोशिश कर रही है और जब तक केन्द्र सरकार कृषि बिल को वापस नहीं ले लेती आप पार्टी किसानों के प्रति अपना संघर्ष जारी रखेगी।वहीं आप प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र आनंद ने कहा कि पूरे देश में किसानों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है जिस देश में अन्नदाता का अपमान होता है उस देश में कभी तरक्की नहीं हो सकती।हमारे देश में कभी जय जवान जय किसान का नारा दिया गया था लेकिन आज भाजपा सरकार ने इस नारे को भी पलट दिया है।आज किसान और जवान दोनों आमने सामने है। आप पार्टी किसानों के हितों को पहले भी उठाती आई है और आगे भी किसानों के साथ खडी रहेगी।पूरे देश में किसानों पर अत्याचार हो रहे हैं और दिल्ली कूच कर चुके किसानों पर पुलिस की बर्बरता का आप पार्टी पूरे तरीके से विरोध करती है। आप पार्टी आगे भी किसानों के हक में आंदोलन करती रहेगी । इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग,प्रदेश प्रवक्ता, रविन्द्र आनंद, प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया,हिमांशू पुंडीर,डाॅ अंसारी,राजू मौर्य,रोजश शर्मा,अरशद अहमद,डिंपल,सीमा कश्यप,अशोक सेमवाल,विजय पाठक,सविता गिरी, रेनू कटारिया विपिन नेगी समते कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!