दुबई 24 अक्तूबर, टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट 2021 के लीग मैच में भारत-पाकिस्तान महा-मुकाबले में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान की टीम ने भारत को बुरी तरह से हरा दिया है। मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।जीत के लिए पाकिस्तान के सामने 152 रन बनाने की चुनाैती थी। इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने बहुत आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच को लेकर देश के क्रिकेट प्रेमी खासे उत्साहित थे। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में भारत द्वारा 151 रन की चुनाैती देने के बाद इसका जवाब देने के लिए मैदान में पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान उतरे। दोनों ने बगैर विकेट के गंवाए अंत तक मैदान में डटे रहे। बाबर ने 68 और रिजवान ने 79 रन बनाए। 13 बाल शेष रहते हुए पाकिस्तान ने 152 रन बना लिए। । बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को कोई मौका ही नहीं दिया। शुरू से ही दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों पर हावी रहे।
वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान की भारत के खिलाफ ये पहली जीत रही। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के इतिहास का पहला मुकाबला 1992 में खेला गया था और तब ही से भारत एक बार भी पाकिस्तान से वर्ल्ड कप के मैचों में नहीं हारा था, लेकिन ये सिलसिला आज टूट गया। अब भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 31 अक्टूबर को होगा। देखें स्कोरबोर्ड