नई दिल्ली. कोरोना संकट के बीच निवशकों ने सुरक्षित माने वाले निवेश विकल्प के तौर पर सोने में जमकर पैसा लगाया. इससे सोने के भाव आसमान छूने लगे. अब कोरोना वैक्सीन के जल्द आने की खबरों, रुपये में मजबूती और शेयर बाजार के बढ़ोतरी होने के कारण निवेशकों ने सोने से निवेश निकालकर दूसरे विकल्पों में लगाना शुरू कर दिया है. इससे सोने और चांदी के भाव अपने पिछले उच्चस्तर से काफी नीचे आ चुके हैं. इसके चलते अभी हाल-फिलहाल में सोने और चांदी के तेजी से ऊपर जाने के कोई आसार भी नजर नहीं रहे हैं. उम्मीद है कि फरवरी 2021 तक सोने के भाव 42,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच सकते हैं. वहीं, चांदी की कीमतों में भी कमी जारी है.