ऑस्ट्रेलिया /मेलबर्न, आजकल ऑस्ट्रेलिया अलग गलत वजहों से सुर्खियों में है। जिसकी वजह से देशभर में बवाल मचा है कहा जा रहा है कि वहां संसद भवन के प्रार्थना कक्ष का इस्तेमाल सांसद सेक्स करने के लिए करते हैं। हाल ही में कुछ महिलाओं ने संसद के अन्दर यौन उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज कराईं थीं। अब इसके बाद अब एक वीडियो की वजह से देश भर में हाहाकार मचा है। वीडियो में सदन का स्टाफ यौन गतिविधियों में शामिल पाया गया. संसद के भीतर से सामने आए इस हैरतअंगेज मामले के बीच ऐसी गतिविधियों की कई फोटो और वीडियो के होने का दावा किया गया है।
प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मामले को ‘
जिस वीडियो की वजह से पुरे देशभर में बवाल मचा है उसे करीब दो साल पहले रिकार्ड किया गया था। पूर्व सरकारी अधिकारी ने ये भी दावा किया कि ये सांसद अपनी यौन गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रेयर रूम का इस्तेमाल करते थे। वहीं ये दावा भी किया गया है कि संसद में सांसदों के लिए देह व्यापार करने वालों को भी लाया जाता है। इस खुलासे के बाद देश की जनता और महिला सांसदों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इन सभी घटनाओं देखकर वो बेहद हैरान हैं तथा इसे अपमानजनक’ बताया है। मॉरिसन ने कहा, हमें इससे बाहर आना होगा। राजनीति में इस तरह की चीजें सही नही हैं। हमें इस समस्या को पहचानते हुए इस पर रोक लगानी होगी।