- सूर्यकुमार यादव (50) व कप्तान शिखर धवन 46 रन की शानदार धमाकेदार पारियां खेलीं
- भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम सर्वाधिक 4 विकेट लेकर, श्रीलंकाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ी
- भारत की ओर से आज अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में पृथ्वी शॉ और वरुण चक्रवर्ती ने डेब्यू किया, पृथ्वी शॉ डेब्यू मैच में हुए ज़ीरो (गोल्डन डक) पर आउट हुए वहीँ वरुण चक्रवर्ती ने एक विकेट लिया।
नई दिल्ली 25 जुलाई, भारत ने पहला टी-20 मैच 38 रन से जीत लिया है। श्रीलंका की टीम 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में 126 रन पर सिमट गई। इसी के साथ सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है।श्रीलंका में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। भारत की ओर से आज अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में पृथ्वी शॉ और वरुण चक्रवर्ती ने डेब्यू किया जहाँ पृथ्वी शॉ डेब्यू मैच में हुए ज़ीरो (गोल्डन डक) पर आउट हुए वहीँ वरुण चक्रवर्ती ने एक विकेट लिया।
श्रीलंका ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी और भारत को बल्लेबाजी के लिए आमन्त्रित किया, इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। भारत ने श्रीलंका के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 50 और कप्तान शिखर धवन ने 46 रन बनाए। श्रीलंका की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से चरिथ असलंका ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से वानिन्दु हसरंगा और दुथमंथा चमीरा ने 2-2 विकेट लिए। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।