नई दिल्ली. भारत सहित दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका इलाज न होने के कारण लोगों की उम्मीद वैक्सीन पर टिकी हुई है. इस बीच रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत रूस की वैक्सीन का 10 करोड़ डोज सालाना बनाएगी।
हैदराबाद स्थित फार्मास्यूटिकल कंपनी हेटेरो बॉयोफार्मा, भारत में प्रति वर्ष रूसी कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) की 10 करोड़ डोज़ का उत्पादन करेगी। आधिकारिक बयान के अनुसार, हेटेरो और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) का 2021 की शुरुआत में स्पुतनिक V का उत्पादन शुरू करने का इरादा है। डॉ रेड्डीज़ लैबोरेटरीज़ और आरडीआईएफ को भारत में वैक्सीन के ट्रायल की मंज़ूरी मिली है। इसके बाज़ार में आने के बाद इसकी अनुमानित कीमत 10 डॉलर यानि लगभग 75 रुपए होगी।