कराची, पाकिस्तान में टीवी जगत की मशहूर हस्ती और कराची से सांसद आमिर लियाकत हुसैन का गुरुवार को 49 साल की उम्र में कराची में निधन हो गया। वह अपने घर पर बेहोशी की हालत में पाए गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, पीटीआई के पूर्व सांसद आमिर लियाकत हुसैन का गुरुवार को कराची स्थित उनके आवास पर निधन हो गया है। आमिर लियाक़त हुसैन अपने घर पर बेहोश पाए गए और उन्हें प्रांतीय राजधानी के एक अस्पताल में ते जाया गया। आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी उनके घर पहुंच गए. अधिकारियों का कहना है, कि उनकी मौत की सही वजह तो अभी नहीं बताई जा सकती है, इसके लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
आमिर लियाक़त इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के सदस्य थे। उनके निधन की खबर की पुष्टि पीटीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज अशरफ़ ने भी की जिन्होंने विधायक के निधन पर सदन का सत्र स्थगित कर दिया। उनके निधन के कारण सदन की कार्यवाही कल शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
2018 में पीटीआई के टिकट पर चुनाव लड़कर नेशनल असेंबली की सीट जीतने वाले आमिर लियाकत हुसैन पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी माने जाते थे। सांसद आमिर लियाकत हुसैन ने दूसरी बीवी को तलाक देकर 24 घंटे के अंदर तीसरा निकाह कर लिया। आमिर लियाक़त ने जिस दिन तीसरी शादी की उसी दिन उनकी दूसरी पत्नी ने उन्हें तलाक दिया था। आमिर लियाकत हुसैन ने को पंजाब के लोधरन के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाली 18 साल की सैयदा दानिया से निकाह पढ़ लिया। 49 वर्षीय लियाक़त ने इसी साल फ़रवरी में 18 साल की सैयदा दानिया शाह से निकाह किया था। आमिर लियाक़त हुसैन पाकिस्तान के लगभग हर प्रमुख समाचार चैनल से जुड़े रहे हैं और उनके ज़्यादातर कार्यक्रम और तीन शादियाँ विवादों से भरे रहे हैं, जिससे उनके राजनीतिक करियर पर भी असर पड़ा था।
पिछले कुछ दिनों से वह अपनी तीसरी शादी को लेकर विवादों में घिरे हुए थे, जिसके बाद उन्होंने देश छोड़ने का भी ऐलान किया था। अभी हाल ही में आमिर लियाक़त पर उनकी तीसरी पत्नी 18 साल की सैयदा दानिया शाह ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और कोर्ट से शादी को रद्द करने की मांग की थी। दानिया शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर आमिर लियाक़त से अलग होने की पुष्टि की और बताया कि वो कोर्ट गई थीं। दानिया ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए आमिर लियाक़त पर ड्रग्स लेने और उनके साथ बेहद क्रूर होने का आरोप लगाया था।