कुदरत से बड़ा कलाकार कोई नहीं। क्योंकि प्रकृति ऐसी-ऐसी चीजें रच देती है, जिन्हें देखकर इंसान भी सोच में पड़ जाता है कि आखिर यह कैसे हुआ। एक सुबह जब कुछ लोग अमेरिका की मशहूर मिशिगन झील के किनारे सैर-सपाटा करने पहुंचे तो वहां का नजारा देख कर हैरान रह गए। तट के किनारे अजब कलाकृतियों बनीं थी, जिसे देखने पर मालूम होता कि जैसे किसी ने पूरी रात बैठकर बड़ी सफाई से इन्हें रेत से बनाया है। झील किनारे बनी इन आकृतियों की फोटो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं, कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसे एलियंस ने बनाया होगा। एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, “ये शतरंज के मोहरे जैसे लग रहे हैं।
मिशिगन झील के किनारे बनीं इन अजीबोगरीब संरचनाओं को फोटोग्राफर जोशुआ नोविकी ने सबसे पहले अपने कैमरे में कैद की हैं। जब उन्होंने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो, देखते ही देखते फोटो वायरल हो गए। इन आश्चर्यजनक तस्वीरों को अब लोग एलियंस के साथ जोड़ रहे हैं, हालांकि इनके पीछे की सच्चाई कुछ और ही है। कहते हैं कि लेक मिशिगन पर हवा कभी गर्म, तो कभी सर्द होती है, अगर इसकी रफ्तार तेज हो जाए तो यह जानलेवा भी हो सकती है। कभी-कभी ये झील के तट पर रेत की ऐसी अनोखी और अद्भुत कारीगरी दिखाती हैं, जिन्हें देखकर लोगों को बड़ा आश्चर्य होता है।। तेज हवा ने इन्हें बड़ी ही बारीकी के साथ तराशा है, कुछ तो छूते ही ढेर हो गए। ‘नेचर इस लाइट’ नाम के एक यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मिशिगन झील के तट पर तेज हवाओं ने जमी हुई रेत में ‘अजीब आकृतियां’ बना दीं।’ फोटो पर अब तक 40 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह अजीब आकृतियां तब बनती हैं जब झील किनारे जमी हुई रेत को तेज हवाएं काटती हैं। यह प्रक्रिया ठीक वैसी है, जैसे कि नदियां जमीन को काटकर घाटी का रूप देती हैं। हालांकि, रेत के मामले में यह प्रक्रिया तेज होती है। क्योंकि जितनी तेज हवा की रफ्तार होती है आकृतियां उतनी ही लंबी बनती हैं। और हां, यह संरचनाएं कुछ दिनों तक बनी रहती हैं फिर गिर जाती हैं।