देहरादून, 12 नवम्बर धनतेरस को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। बाजार में खरीदददारों की भीड़ रही और महीनों बाद व्यापारियों की जेब गरम हुई। धनतेरस पर कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। बाजार में विविध प्रकार के प्रोडक्ट्स की खरीददारी की गई। छोटे, मंझोले और बड़े कारोबारियों का कोरबार चमका। लोगों ने सोना, चांदी, वाहन, फ्रिज, टीवी, नए कपड़े और तमाम आवश्यकता और विलासिता के साजो सामान क्रय किया।
कोविड 19 और लाकडाऊन के कारण बाजार सुस्त पड़ गया था। यह सुस्ती अभी तक कायम रही। लेकिन दशहरे के बाद से बाजार में तेजी आनी शुरु हो गई थी। धनतेरस के पावन अवसर पर बाजारों में अभूतपूर्व भीड़ रही। पलटन बाजार, राजपुर रोड, प्रेमनगर, राजपुर, रायपुर, सुभाषनगर, हनुमान चौक, पीपल मंडी, बाबू गंज, झंडा बाजार, मोती बाजार में धनतेरस की खरीददारी हुई। कोरोना के भय के बावजूद लोगों ने बाजार में जाकर खरीददारी करने से परहेज नहीं किया। सुबह से लेकर देर रात्रि तक जमकर खरीददारी की गई। आज वाहनों, सोना, चांदी की खूब खरीददारी हुई। तमाम ज्वैलर्स-सर्राफा की दुकानों में मुहुर्त के दौरान खरीददारी हुई। सोना व चांदी के सिक्के खरीदे गए। धनतेरस से संबंधित तमाम खरीददारी की गई। इस वजह से ज्वैलरी शाप्स में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। लोगों में यथासामर्थ्य पूजन के लिए श्री गणेश मां लक्ष्मी, कुबेर जी के सिक्के क्रय किए गए। उन्हें पूजा स्थान पर रखा गया।
यही नहीं लोगों ने उपभोक्ता उत्पाद भी खरीदे। फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन आदि की धमाकेदार खरीद हुई। इसके साथ ही साज सज्जा और पूजन के सामानों को खरीदने की होड़ लगी रही। इस साल अपेक्षाकृत मिठाइयां कम खरीदी जा रही हैं। हालांकि उनको भी खरीदने वाले कम नहीं है। लेकिन मिठाइयों के विकल्पों की भरमार होने से लोगों का ध्यान बंटा हुआ है।