नई दिल्ली, विश्व के महान स्पिनरों में से एक शेन वॉर्न का शुक्रवार को निधन हो गया। आ रही खबरों के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मृत्यु हुई। वह 52 साल के थे। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई। क्रिकेट जगत की हस्तियाँ व उनके चाहने वाले क्रिकेट प्रेमी उन्हें अपनी अपनी तरह से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने उनकी तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यकीन नहीं हो रहा। महान स्पिनरों में से एक शेन वॉर्न नहीं रहे।’
शेन वॉर्न की गिनती दुनिया के महान गेंदबाजों में होती है। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में 13 सितंबर 1969 को जन्मे वॉर्न ने अपने करियर में 145 टेस्ट, 194 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 708 और वनडे फॉर्मेट में कुल 293 विकेट लिए हैं इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 1319 विकेट दर्ज हैं।
शेन वार्न की समकालीन महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे महान बल्लेबाजों के साथ मैदान पर प्रतिद्वंदिता रही हो, लेकिन मैदान के बाहर इनके बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिलती थी।
The man whose action we all tried to imitate. The man who epitomised the phrase 'larger than life'. A true cricketing legend.
Rest in peace, Shane Warne. 💔
📸: @ICC pic.twitter.com/HOyzpH7Nss
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 4, 2022