देहरादून, 23 नवम्बर उत्तरांचल विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक में केंद्र सरकार द्वारा बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध में नेशनल कार्डिनेशन कमेटी आफ इलेक्टीसिटी एम्पलाइज एण्ड इंजीनियर्स एनसीसीओईईई के आहृान पर 26 नवंबर को प्रस्तावित एक दिवसीय विरोध-प्रदर्शन को लेकर चर्चा हुई।
सोमवार ईसी रोड स्थित उत्तरांचल विद्युत कर्मचारी संगठन के कार्यालय में आयोजित बैठक में मोर्चा के सभी संगठनों/एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर को 3 से 4 बजे के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उर्जा भवन परिसर में उर्जा के तीनों निगमों के कर्मचारी/अधिकारी/संविदा कर्मी एकत्रित होंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि राज्य/केंद्र सरकार निजीकरण की प्रक्रिया को निरस्त नहीं करते है तो उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा एनसीसीओईईई के दिशा-निर्देशों के अनुरुप आंदोलन करेगी।
बैठक में मार्चा के संयोजक इंसारुल हक, प्रदीप कुमार कंसल, ई. मुकेश कुमार, डीसी ध्यानी, ई. अनिल मिश्रा, ई. अमित रंजन, विनोद कवि, महर सिंह, ई. प्रदीप प्रकाश शर्मा और डीके शर्मा आदि मौजूद थे।