हरिद्वार 2 अप्रैल, बीती 26 मार्च को शिकायतकर्ता अंकुश गिरी पुत्र सुशील गिरी निवासी हजारा ग्रंथ पोस्ट औरंगाबाद जिला हरिद्वार द्वारा अपनी मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 सीसी रजिस्ट्रेशन नंबर UK17S- 3376 आनंद नर्सिंग होम चावमंडी रुड़की से चोरी होने के संबंध में ऑनलाइन E एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
ऑनलाइन ई एफआईआर के आधार पर थाना गंगनहर पर मुकदमा अपराध संख्या 148/24 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। तलाश में जुटी पुलिस टीम ने 2 अप्रैल को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर आरोपी तनवीर को नगर निगम पुल के पास से दबोचकर चोरी बाइक बरामद की। आरोपी को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- तनवीर पुत्र फकरुद्दीन निवासी सती मोहल्ला कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार हाल किराएदार राहुल राणा निवासी कृष्णा नगर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद मोटरसाइकिल :- टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई आनंद मेहरा और कांस्टेबल अजय बिष्ट।