देहरादून 25 जनवरी 2023, बीती देर रात 12:35 बजे फोन कॉल द्वारा थाने को सूचना दी गई बिंदाल पुल के पास एक्सीडेंट हुआ है। तत्काल मौके पर एसएसआई थाना कैंट मय पुलिस बल के पहुंचे तो पाया कि नगर निगम देहरादून का कूड़ा एकत्रित करने वाला ट्रक UK07CA5927 बिन्दाल पुल से लगभग 200 मीटर चकराता रोड की तरफ डिवाइडर से रॉन्ग साइड में खड़ा था तथा गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति अचेत अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था। वाहन के ड्राइवर से पता किया गया तो ड्राइवर शशिकांत पुत्र परमानंद निवासी कारगी चौक कन्हैया विहार पटेल नगर ने बताया कि एक काले रंग की कार ने ट्रक के हेल्पर को टक्कर मार कर भाग गई है। तत्काल मौके पर एंबुलेंस बुलाकर घायल राजकुमार पुत्र ईश्वर नाथ निवासी सपेरा बस्ती रायपुर को अस्पताल भिजवाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पंचायत नामा की कारवाई की जा रही है।