30.2 C
Dehradun
Friday, March 29, 2024

देहरादून में नशे के लिए निर्माणाधीन मकान से चोरी, एक युवक गिरफ्तार और एक फरार

देहरादून 16 जनवरी, नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा चोरी किए गए शत प्रतिशत माल सहित गिरफ्तार किया है।
नीरज नरेंदर सिंह पुत्र गोपाल निवासी मोठरावाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ने थाने आकर लिखित तहरीर दी कि मेरे निर्माणाधीन मकान से घरेलु समान चोरी करने के संबंध में सम्बन्ध मे शिकायती पत्र दिया,दाखिल शिकायती पत्र के आधार पर थाना हाजा तत्काल मुकदमा बनाम अज्ञात दर्ज किया गया। मामले की जाँच चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी के सुपुर्द की गई।

डीआईजी /एसएसपी द्वारा घटना/चोरी का शीघ्र अनावरण करने हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के अनुक्रम मे पुलिस अधीक्षक सिटी देहरादून द्वारा समीक्षा कर उक्त घटना/चोरी के अनावरण हेतू दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन प्रदान किया एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी “नेहरू कॉलोनी” देहरादून के निकट पर्यवेक्षण व देख-रेख मे थाना ईंचार्ज नेहरू कॉलोनी द्वारा पुलिस टीम गठित की गई।

थाना ईंचार्ज नेहरू कॉलोनी द्वारा गठित टीम द्वारा सर्वप्रथम मुकदमा उपरोक्त में सुरागरसी व पतारसी करते हुए खास व स्थानीय मुखबिर नियुक्त कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गय तथा थाना क्षेत्र मे स्थापित सीसीटीवी कैमरो की फुटैज की जाँच पडताल की गई । उच्चाधिकारी-गणो द्वारा दिये गये मार्गदर्शन व योजनान्तर्गत व दिशा-निर्देशो के परिणाम स्वरूप गठित टीम को स्थापित सूचना तन्त्र के माध्यम से प्राप्त सूचना व सीसीटीवी फुटेज एवं सुराग रस्सी पता राशि के आधार पर अभियुक्त *विकास नैथानी उर्फ दानीपुत्र* मोथरोवाला नदी किनारे दोराने पैदल गस्त गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को ।माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जा रहा है। मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 आईपीसी की बढ़ाई गई है।

अभियुक्त से पूछताछ की गई बताया गया की मैं ओर आशीष गुरुंग दोस्त है नशा करने के आदि है, नशा करने की लत के कारण घरों में रखे समान चोरी कर लेते लेते है ओर समान को बेचकर जो पैसे मिलते उन पैसो से नशा खरीद लेते है आज मै अकेला समान बेचने जा रहा था अपने पकड़ लिया मेरा साथी आशीष के बारे मे मुझे अभी कुछ पता नही है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त विकास नैथानी उर्फ दानी पुत्र स्वर्गीय राजेश नैथानी निवासी त्यागी पार्षद वाली गली एमडीडीए डालनवाला थाना डालनवाला देहरादून उम्र 24 वर्ष और फरार अभियुक्त् आशीष गुरुंग पुत्र संजय गुरुंग निवासी नई बस्ती मोठरोवला थाना नेहरू कालोनी देहरादून।

गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल घरेलू बर्तन और पहनने वाले कपड़े।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई देवेश खुगशाल (चौकी प्रभारी बाईपास), कांस्टेबल हेमवाती नंदन, कांस्टेबल आशीष राठी और कांस्टेबल श्रीकांत ध्यानी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!