30.2 C
Dehradun
Thursday, March 28, 2024

एसटीएफ की टीम ने 25 हजार रुपए का इनामी गैंगस्टर, यूपी के बरेली से किया गिरफ्तार

  • स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) रडार पर आया, एक और गैंगस्टर, बरेली से किया गिरफ्तार।।
  •  पिछले एक हफ्ते से एसटीएफ की टीम ने जनपद बरेली में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए डाला था डेरा
  • कुख्यात अंतर्राज्यीय गैंगस्टर,पुलिस मुठभेड़ के अपराधी की गिरफ्तारी पर था, 25 हजार रुपए का इनाम घोषित।
  • पहले भी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर कर चुका था फायरिंग

देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल एसटीएफ द्वारा उत्तराखंड में गैंगस्टर एवं बड़े अपराधियों की निगरानी रखने एवं उनके सक्रिय सदस्यों की पहचान कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश अपनी एसटीएफ टीमों को दिए गए थे, जिसके क्रम में सीओ एसटीएफ सुमित पाण्डे के द्वारा गठित एसटीएफ कुमायूँ युनिट द्वारा बरेली क्षेत्रान्तर्गत छापा मारकर एक शातिर ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी की गयी है।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार इनामी अपराधी दीपक गुप्ता पुत्र होरी लाल निवासी गौरी खेड़ा थाना सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर थाना दिनेशपुर से गैंगस्टर के मुकदमे में वाँछित चल रहा था जिस पर एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था, दीपक गुप्ता के द्वारा अपने चार साथियों के साथ मिलकर कई जिलो में चोरी की वारदातें की गयी थी उसके तथा उसके चारों साथियों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उसकी गिरफ्तारी हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ कुमाऊं की टीम लगातार पतारसी सुरागरसी कर रही थी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध यूपी और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में 9 चोरी, पुलिस मुठभेड़ और गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज है।

यह कुख्यात अपराधी इतना शातिर था की पीलीभीत में पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर फायर तक कर चुका है। इसके शातिराना तरीके को देखते हुए एसटीएफ द्वारा बहुत ही सटीक योजना बनाकर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जिसके लिए पिछले एक हफ्ते से एसटीएफ की टीम उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में डेरा डाले हुए थी। इस दौरान पूरे ऑपरेशन में एसटीएफ के एसएसपी लगातार नजर रखकर टीम को निर्देशित कर रहे थे,जिसके परिणाम स्वरूप कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी को गई।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा यह भी बताया गया कि पकड़े गए अभियुक्त दीपक गुप्त का एक साथी असीम रजा खान को एसटीएफ टीम के द्वारा इसी माह दिसंबर में सितारगंज से गिरफ्तार किया गया था, उस पर भी 25 हजार रुपये का नगद इनाम था। पकड़े गए दोनों इनामी शातिर अंतरराज्यीय चोर हैं, जिनके द्वारा चोरी की दर्जनों वारदातें की गई है।
आगे भी कई इनामी अपराधी एसटीएफ की रडार में है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की सटीक योजनाएं बनाकर एस टी एफ द्वारा काम किया जा रहा है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त दीपक गुप्ता पुत्र होरी लाल, निवासी गौरी खेडा थाना सितारगंज, जनपद उधम सिंह नगर।

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास एक मुकदमा गैंगस्टर एक्ट, चालानी थाना दिनेशपुर, जनपद उधम सिंह नगर।

अभियुक्त  को गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ की टीम में इंस्पेक्टर निरीक्षक एमपी सिंह, एसआई केजी मठपाल, एएसआई प्रकाश भगत, हेड कॉन्स्टेबल गोविंद सिंह बिष्ट, हेड कॉन्स्टेबल मनमोहन सिंह, कॉन्स्टेबल किशोर कुमार, कॉन्स्टेबल महेन्द्र गिरी, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह चौहान, कॉन्स्टेबल गुरवंत सिंह और कॉन्स्टेबल नवीन कुमार।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!